197.18 करोड़ की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का मंत्री जयवर्धन ने किया भूमिपूजन
योजना के पूर्ण होने पर भिण्ड नगरीय क्षेत्र के निवासियों को मिलेगी निर्वाध पेयजल व्यवस्था
भिण्ड / राज्य सरकार के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री जयवर्धन सिंह ने भिण्ड नगरीय क्षेत्र में एडीवी एवं राज्य सरकार की मदद से बनने वाली 197.18 करोड़ की लागत वाली वित्तपोषित पेयजल योजना का भूमिपूजन किया ।इस अवसर पर भिंड विधायक संजीव कुशवाह , मेंहगाव विधायक ओ पी एस भदौरिया, गोहद विधायक रणवीर ज़ाटव , ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष जयश्री राम बघेल , कलेक्टर भिंड छोटे सिंह सहित अन्य अधिकारी , पार्टी पदाधिकारी , आम जन , पत्रकार वन्धु उपस्थित थे।
इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा की हमारा लक्ष्य जनता की सेवा करना है ।इस योजना के पूर्ण होने से भिंड नगरीय क्षेत्र के निवासियों के पेयजल की समस्या दूर होगी एवं उन्हें 24 घंटे सातों दिन निर्वाध पेयजल व्यवस्था सुनिस्चित होगी साथ ही योजाना अंतर्गत पेयजल के भंडारण की व्यवस्था की जाएगी जिससे पेयजल संबंधी कोई समस्या उत्पन्न ना हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस परियोजना को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही परियोजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की अनिमियत्ता ना हो यह भी ध्यान रखने को कहा ।
स्थानीय विधायक संजीव कुशवाह ने बोलते हुए कहा की इस योजना से भिंड नगर की जनता को बहुत फ़ायदा मिलेगा । उन्होंने मंत्री जयवर्धन सिंघ को धन्यवाद दिया साथ ही उनसे भिंड क्षेत्र के लिए मंच से कई माँगे भी की।







