एसबीआई की नई सु‎विधा, बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से ‎निकाल पाएंगे पैसे

बिज़नेस ,   
img

एसबीआई की नई सु‎विधा, बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से ‎निकाल पाएंगे पैसे 

नई दिल्ली । भारतीय स्टेट बैंक ने अपने  ग्राहकों को नई सु‎विधा उपलब्ध कराई है ‎‎जिसके तहत अब वह एटीएम से ‎बिना डेबिट कार्ड के पैसे ‎निकाल सकेंगे। इसके ‎लिए ग्राहक अपने मोबाइल ऐप पर वन-टाइन पासवर्ड (ओटीपी) जेनरेट कर सकते हैं। इस पिन को बैंक के एटीएम में डालकर पैसे निकाले जा सकते हैं। चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा ‎कि यह सु‎विधा अभी 16,500 एटीएम में उपलब्ध होगी। बाकी दूसरे एटीएम में थोड़े-बहुत अपग्रेड के बाद देशभर में स्थित कुल 60,000 एटीएम में इस सुविधा को अगले 3 से 4 महीने में उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस प्रॉजेक्ट के दूसरे चरण में ज्यादा कैश डिस्ट्रीब्यूश पॉइंट्स के लिए बैंक को टेक्नॉलजी इंटीग्रेट करनी होगी। एक बार सभी एटीएम में इस टेक्नॉलजी के इंटीग्रेट होने के बाद, हम इस टेक्नॉलजी के सभी वेंडर कैश पॉइंट्स, पॉइंट ऑफ सेल डिवाइसेज और माइक्रो-एटीएम में भी लागू करेंगे। ग्राहक अपने एसबीआई वायओएनओ ऐप के जरिए टू-स्टेप नगदी ‎निकालने की प्रक्रिया शुरू कर 6 डिजिट वाला ओटीपी जेनरेट कर सकते हैं। जेनरेट हुआ पिन आधे घंटे तक वैध होगा और इस दौरान ग्राहक किसी भी एसबीआई एटीएम में जाकर, अपने योनो पिन के जरिए ट्रांजैक्शन को ऑथेंटिकेट कर 6 डिजिट वाला ओटीपी डाल सकते हैं। योनो कैश ट्रांजैक्शन पर एक बार में विड्रॉल के लिए अधिकतम सीमा 10,000 रुपये तय की गई है। ग्राहक एक दिन में दो बार इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं।



सोशल मीडिया