तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, एटीएम हो सकते हैं खाली

बिज़नेस,स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, एटीएम हो सकते हैं खाली 
भोपाल । देश भर के अधिकांश बैंक अगले तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार 23 नवंबर को गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव है। वहीं 24 को चौथा शनिवार है और 25 तारीख को रविवार है। इस वजह से देश भर के बैंकों में बंदी रहेगी। हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग कार्य चलते रहेंगे। ऐसे में लोगों को कैश की समस्या हो सकती हैं, क्योंकि एटीएम के खाली रहने की संभावना है। इन तीन दिनों की छुट्टी की वजह से बैंकों में अरबों रुपये के चेकों की क्लियरिंग पर भी असर पड़ने की संभावना है। ऑनलाइन फंड ट्रांसफर सुविधा जैसे कि आरटीजीएस, एनईएफटी और आईएमपीएस में देरी हो सकती है।  बैंकों की तरफ से कहा गया है कि इस दौरान एटीएम में कैश की दिक्कत न हो, इसके लिए पहले से पर्याप्त व्यवस्था एटीएम में कैश मैनेज करने वाली कंपनियों को करने के लिए कहा गया है। हालांकि बैंकों की तरफ से सलाह दी गई है कि आप अपने लिए पर्याप्त कैश की व्यवस्था पहले से कर लें, ताकि आगे किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। 



सोशल मीडिया