अगले साल 50,000 रुपये के पार जा सकती है चांदी

बिज़नेस ,   
img

अगले साल 50,000 रुपये के पार जा सकती है चांदी
कोलकाता । सफेद धातु यानी चांदी में इस वर्ष अच्छी तेजी आई है। अनुमान हैं कि साल 2020 की शुरुआत में इसकी कीमत और चढ़ने की संभावना है। चांदी इस वर्ष की शुरुआत से वैल्यू के लिहाज से 23 प्रतिशत बढ़ी है। चांदी की देश में बिक्री बढ़ी है और इसकी एक्सपोर्ट डिमांड भी अच्छी बनी हुई है। इसके विपरीत गोल्ड की डिमांड इस वर्ष कुछ घटी है। मौजूदा वित्तीय साल की पहली छमाही (अप्रैल से सितंबर) में सिल्वर जूलरी का एक्सपोर्ट 76.12 प्रतिशत बढ़कर 3,936.31 करोड़ पर पहुंच गया। इस वर्ष की शुरुआत में चांदी की कीमत लगभग 37,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी जो अब 47,000 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई है।
मेटल फोकस के सीनियर रिसर्च कंसल्टेंट चिराग सेठ ने बताया, 'हम सिल्वर पर बुलिश हैं। यह छह महीने में एक वर्ष के अंदर 21 डॉलर प्रति औंस पर जा सकती है। अगले वर्ष फरवरी-मार्च से सिल्वर में और तेजी आनी शुरू होगी। सिल्वर ने अभी तक अंडरपरफॉर्म किया है और इसकी कीमतें और बढ़ने की गुंजाइश है। गोल्ड कंसॉलिडेशन के दौर में है और यह 1,650 डॉलर प्रति औंस का स्तर छू सकता है। हालांकि, 2008 की तरह गोल्ड का प्राइस लगातार नहीं चढ़ेगा। इसकी कीमतें ऊपर-नीचे होंगी जिससे बायर्स को इसे खरीदने का मौका मिलेगा। उनका कहना था कि कीमतें केवल डिमांड पर निर्भर नहीं करती। जब मैनेज्ड फंड्सस या प्रोफेशनल इनवेस्टर्स मार्केट में प्रवेश करते हैं तो अन्य कैपिटल सुरक्षित जरियों की ओर मुड़ती है। बुलियन डीलर रिद्धि सिद्धी बुलियन के डायरेक्टर मुकेश कोठारी का मानना है कि 2020 की पहली तिमाही में सिल्वर 50,000-52,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच सकती है। 



सोशल मीडिया