ग्वालियर। एक्जिट पोल के हिसाब से पांच रा’यों में कांग्रेस की स्थिति भाजपा के मुकाबले काफी मजबूत दिखाई दे रही है। इससे कांग्रेसियों में उत्साह है तो भाजपाई निराश हैं।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को राजस्थान और तेलंगाना में मतदान के बाद शाम 5.&0 बजे से विभिन्न टीव्ही चैनल्स ने मतगणना पूर्ण सर्वेक्षण के नतीजे दिखाना शुरू कर दिए। इनमें से राजस्थान में जहां सत्ता उसके हाथों में आने वाली है तो मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में दिखाई जा रही कांटे की टक्कर में भी कांग्रेस का ही पलड़ा भारी है। वहीं तेलंगाना और मिजोरम में भले ही कांगे्रस आगे नहीं है लेकिन वहां भी पंजा काफी मजबूत नजर आ रहा है जबकि कमल मुरझाता दिखाई दे रहा है।
अंचल में भी कांग्रेस आगे
यदि ग्वालियर-चम्बल अंचल की ही बात करें तो अधिकतर एक्जिट पोल यहां भी कांग्रेस को काफी अधिक सीटें दिलवा रहे हैं। वहीें भाजपा काफी पिछड़ती नजर आ रही है। इस पोल के मुताबिक भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को इस चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ सकता है।
कहीं खुशी, कहीं गम
एक्जिट पोल के बाद अब भाजपा नेता और कार्यकर्ता यह कहकर पल्ला झाडऩे का प्रयास कर रहे हैं कि एक्’िाट पोल तो गलत भी जाते हैं 11 तारीख को मतगणना के बाद आने वाले परिणामों का इंतजार करें। उधर जोश से भरे कांग्रेसियों का कहना है कि एक्जिट पोल में हम जितने आगे हैं मतगणना के बाद घोषित होने वाले परिणामों में इससे भी कहीं अधिक आगे होंगे। इसे लेकर कई जगह विवाद की स्थिति भी बन रही है।
समर्थक और आमजन में भी चर्चा
पाटियों के कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ ही आमजन में भी एक्’िाट पोल को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। स्थिति यह है कि कहीं-कहीं यह चर्चा विवाद का रूप भी ले रही है। उत्साह से भरे कांग्रेस समर्थकों का इसे लेकर जहां यह कहना है कि वह इससे भी आगे जाएंगे तो वहीं भाजपा से जुुड़े लोग यह मानने को तैयार नहीं हैं। उनके अनुसार मतगणना के बाद आने वाले नतीजों के आधार पर सरकार उनकी ही बनेगी।











