विश्व तम्बाकू निषेध के लिये हस्ताक्षर अभियान कलेक्टर प्रियंका दास ने किये हस्ताक्षर

स्टेट न्यूज़,आर्टिकल,सिटी लाइव,   
img

 विश्व तम्बाकू निषेध के लिये हस्ताक्षर अभियान कलेक्टर प्रियंका दास ने किये हस्ताक्षर 
- विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर जन-जागृति कार्यक्रम होंगे 

मुरैना। विश्व तम्बाखू निषेध दिवस के अवसर पर 31 मई को तम्बाखू सेवन के दुष्परिणामों से जन-मानस को अवगत कराने के लिये प्रत्येक जिले में वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग सभी कलेक्टरों, मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस संबंध विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं। 
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विश्व तम्बाखू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में समस्त अधिकारियों की उपस्थिति में फ्रलेक्स बैनर पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर समस्त जिला अधिकारियों ने भी अपने हस्ताक्षर कर यह संदेश दिया कि 31 मई को तम्बाखू सेवन के दुष्परिणामों से जन-मानस को अवगत कराकर यह संदेश देगें कि तम्बाकू स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  एसके मिश्रा, कार्यक्रम के नोडल डॉ. संजय शर्मा सहित एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। ð 
इस संबंध में स्थानीय स्तर पर विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, नगरपालिका, नगर निगम, जिला पंचायतों, जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों, स्वैच्छिक संस्थाओं में नशा मुक्ति के लिये जन-जागृति कार्यक्रम किये जायेंगे। स्थानीय स्तर पर रैली की जायेगी जिसमें आम नागरिक, बच्चे, युवा और महिलाएँ शामिल होंगे। कलापथक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत आदि द्वारा नशामुक्ति का संदेश दिया जायेगा। शिक्षण संस्थाओं में वाद-विवाद, निबंध लेखन, प्रश्न मंच एवं चित्रकला प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायेगी। सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर, बैनर लगाकर एवं पैम्फलेट वितरित कर लोगों को नशामुक्ति के लिये प्रेरित किया जायेगा। स्थानीय अस्पतालों में लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण भी किया जायेगा। 



सोशल मीडिया