निगम और पुलिस नतमस्तक..... बाड़े पर फिर सजा फुटपाथी बाजार

आर्टिकल ,सिटी लाइव,   
img

ग्वालियर। शहर के ह्रदयस्थल महाराजबाड़ा के हाथठेला और फुटपाथी दुकानदारों के सामने नगर निगम पूरी तरह नतमस्तक हो गई है। स्थिति यह है कि यहां से अतिक्रमण पूरी तरह हटाए जाने के मामले में न्यायालय का निर्णय आ जाने के बावजूद यहां एक बार फिर फुटपाथी बाजार सज गया है।

बाड़े से अतिक्रमण हटाए जाने सम्बन्धी याचिका पर दो दिन पूर्व ही न्यायालय ने अपना निर्णय दिया है जिसके अनुसार निगम को हर हालत में यहां से अतिक्रमण हटाना है। वहीं पुलिस और प्रशासन को भी इसमें सहयोग करना है। लेकिन आज भी यहां फुटपाथी बाजार गुलजार है। ना तो निगम अमले ने अब तक यहां दस्तक दी और ना ही पुलिस ने कोई कार्रवाई की है।
बंद हो जाएगी अवैध वसूली
सूत्र बताते हैं कि यदि फुटपाथी बाजार बाड़े से हट गया तो निगम, पुलिस और यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा इनसे की जाने वाली अवैध वसूली बंद हो जाएगी। यही कारण है कि ऊपर से दबाव आने पर ही इनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है और फिर इन्हें सरंक्षण देकर यही बैठने की मौन अनुमति मिल जाती है। सूत्रों की मानें तो निगम और पुलिसकर्मी प्रतिदिन के हिसाब से हाथ ठेला और फुटपाथियों से वसूली करते हैं और इसके एवज में उन्हें यहां कारोबार करने की छूट देते हैं।
न्यायालय के आदेश पर भी अमल नहीं
गंभीर बात तो यह है कि बार-बार न्यायालय द्वारा आदेश-निर्देश जारी किए जाने के बावजूद यहां से हाथठेला और फुटपाथी दुकानदारों को नहीं हटाया जाता। अधिकारी न्यायालय के आदेश को भी गंभीरता से नहीं लेते यही कारण है कि यह समस्या जस की तस बनी हुई है।



सोशल मीडिया