प्रभारी मंत्री सिंघार ने किया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण
ग्वालियर / प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार ने गुरूवार को ग्वालियर में निर्मित किए गए सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के शेष काम को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि अस्पताल का लोकार्पण कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना शुरू हो सकें निरीक्षण के दौरान प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक मुन्नालाल गोयल, प्रवीण पाठक, जिला अध्यक्ष कांग्रेस देवेन्द्र शर्मा, कलेक्टर अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का कार्य लगभग 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। केन्द्र सरकार की योजनानुसार देश भर में 37 सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाये जा रहे हैं। जिसमें से एक ग्वालियर में बनाया जा रहा है। इस अस्पताल के अधोसंरचना विकास का कार्य 200 करोड़ रूपय से किया जा रहा है। इसके साथ ही 50 करोड़ रूपए स्ट्रूमेंटल में खर्च होगें। इस प्रोजेक्ट में कुल 250 करोड रूपय खर्च होगें। उन्होने बताया कि अस्पताल में छः सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक रहेगें तथा 237 बैड का यह अस्पताल होगा। इसके लिए कुछ डॉक्टर की नियुक्ती कर दी गई है तथा अन्य प्रक्रिया में है।
कैंसर चिकित्सालय पहाड़ी पर वन मंत्री ने किया वृक्षारोपण
प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार ने गुरूवार को कैंसर चिकित्सालय पहाड़ी पर वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने पहाड़ी पर वृक्षारोपण भी किया।वृक्षारोपण के अवसर पर प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, श्री प्रवीण पाठक, जिला अध्यक्ष कांग्रेस श्री देवेन्द्र शर्मा, कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।







