पत्रकार कॉलोनी में आवास निर्माण के लिए निर्णायक संघर्ष करेंगे पत्रकार
=============================================
जीडीए सीईओ से भेंट कर मांगेंगे एनओसी
==============================
आगामी मंगलवार को पत्रकार कॉलोनी में होगा सुंदरकांड पाठ
=====================================
ग्वालियर, 25 जून। मामा मानिकचंद्र वाजपेयी पत्रकार कॉलोनी में स्वयं को आवंटित भूखण्डों पर कब्जे एवं वहां अपने मकान बनाने के लिए विगत एक दशक से भी अधिक समय से संघर्षरत पत्रकारों ने अब निर्णायक लड़ाई लड़ना तय किया है। जीडीए एवं प्रशासन के असहयोगात्मक रवैये से नाराज एवं आवास संकट से जूझ रहे पत्रकार अपने लिए निर्मित इस कॉलोनी में आवास बनाने अब किसी भी स्थिति तक जाने के लिए तैयार हैं।
ग्वालियर प्रेस क्लब के सचिव राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम संघर्ष समिति की बैठक मामा मानिकचंद्र वाजपेयी पत्रकार कॉलोनी में आयोजित हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कल बुधवार, 26 जून को अपरान्ह 3 बजे पत्रकार कॉलोनी संघर्ष समिति के सदस्य ग्वालियर प्रेस क्लब भवन पर एकत्र होंगे। यहां से सभी पत्रकार जीडीए दफ्तर पहुंचेंगे जहां जीडीए सीईओ को ज्ञापन देकर पत्रकार कॉलोनी में आवास निर्माण के लिए एनओसी देने का आग्र्रह किया जाएगा। सीईओ से कॉलोनी में सड़क, सीवर एवं सफाई से संबंधित व्यवस्था मुकम्मल करने की भी मांग की जाएगी। जिन पत्रकारों की सिर्फ टोकन मनी या एक किश्त जमा है, उन्हें भी इसी कॉलोनी अथवा शहर की किसी अन्य सुविधायुक्त रिक्त भूमि पर भूखंड आवंटित करने का आग्रह किया जाएगा।
बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी मंगलवार, 2 जून को मानिकचंद्र पत्रकार कॉलोनी में सभी पत्रकार साथियों द्वारा सुंदरकांड पाठ आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं विधायक मुन्नालाल गोयल को भी आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर पत्रकार कॉलोनी में शीघ्र बसाहट एवं इसमें बाधक बन रहे सभी तत्वों के निर्मूलन के लिए हनुमानजी से प्रार्थना के साथ ही लक्ष्य प्राप्ति तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया जाएगा।
बैठक के प्रारंभ में सभी पत्रकारोँ ने दिवंगत पत्रकार स्व. अमरनाथ गोस्वामी को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की एवं उनके परिजनों को शीघ्रतिशीघ्र स्व. गोस्वामी के भूखंड का वैधानिक हक दिलाने का संकल्प भी लिया।
बैठक में सुरेंद्र माथुर, राजेश शर्मा, राजेंद्र तलेगांवकर, चन्द्रवेश पांडेय, जोगेंद्र सेन, अरविन्द सिंह चौहान, ब्रजमोहन शर्मा, जावेद खान, हरीश दुबे, रामकिशन कटारे, चन्द्रेश गर्ग, विक्रम प्रजापति, छोटू जायसवाल, मुकेश बाथम, बृजराज तोमर, उपेंद्र तोमर आदि प्रमुख पत्रकार उपस्थित थे।







