शिक्षा के क्षेत्र में भी मुरैना प्रथम स्थान पर आये- विधायक कंषाना

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

शिक्षा के क्षेत्र में भी मुरैना प्रथम स्थान पर आये- विधायक कंषाना

 जिला स्तरीय कार्यक्रम भव्यता के साथ ग्राम छौदा में संपन्न 
मुरैना 29 जून 2019/ प्रदेश सरकार द्वारा ‘स्कूल चलें हम‘ अभियान का द्वितीय सत्र आज 29 जून से प्रदेश के साथ-साथ मुरैना जिले में भी प्रारंभ किया गया है। स्कूल चलें हम अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम छौंदा में भव्यता के साथ संपन्न किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने संबोधित करते हुये कहा कि स्कूल चलें अभियान पंजीयन में मुरैना जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है। मुझे उम्मीद है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी मुरैना प्रथम स्थान पर आये। यह बात उन्होने जिला स्तरीय स्कूल चलें हम अभियान में कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कही। इस अवसर पर दिमनी विधायक  गिर्राज डण्डोतिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष  राकेश मावई, कलेक्टर प्रियंकादास, जौरा विधायक प्रतिनिधि प्रदीप अवस्थी, एसडीएम मुरैना  सुरेश जाधव, जिला शिक्षाधिकारी  सुभाष शर्मा, अतिरिक्त जिला सीईओ आरके गोस्वामी, डीपीसी  हरीश तिवारी, सैडमेप के श्री आरके शर्मा सहित जिले के बीओ बीआरसी, सीएसी, स्कूल प्राचार्य, बडी संख्या में शिक्षक एवं स्कूली छात्र छात्रायें उपस्थित थीं। 
    क्षेत्रीय विधायक  रघुराज कंषाना ने कहा कि प्रदेश में स्कूल चलें हम अभियान का प्रथम सत्र 24 जून को प्रारंभ हुआ था। इसके बाद द्वितीय सत्र 29 जून को प्रारंभ किया जा रहा है। यह बडी खुशी की बात है कि स्कूल चलें हम पंजीयम में मुरैना जिला प्रथम स्थान पर आया है। शिक्षा के क्षेत्र में भी शिक्षक कोई कमी न रखें, वो दिन दूर नहीं कि मुरैना जिला प्रदेश में प्रथम श्रेणी पर आयेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक ईमानदारी से स्कूलों में समय पर पहुचे, पढाये, समय पर स्कूलों मे मद्यान्न भोजन शतप्रतिशत मिले तो स्वतः ही शिक्षा के स्तर में वृद्धि होगी। मुरैना जरूर प्रथम स्थान पर आयेगा ऐसा मेरा मानना है । उन्होने कहा कि हर मा बाप का यह सपना होता है कि मेरा बेटा पढ-लिखकर नाम रोशन करे। विधाायक ने कहा कि अधिकारी यह ध्यान भी दें कि एक भी स्कूल शिक्षक विहीन न रहे। स्कूलों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान एवं हैंडपंप शौचालय विद्यालय में होना जरूरी है।
    दिमनी विधायक श्र गिर्राज डण्डोतिया ने कहा कि स्कूल चलें हम अभियान प्रदेश सरकार का बेहतरीन कार्यक्रम है। इससे शिक्षा के क्षेत्र में वृद्धि होगी साथ ही पालक अपने बच्चों को प्राइवेट विद्यालय में न भेजते हुये शासकीय स्कूल में भेजने के लिये ध्यान होगे। उन्होने कहा कि भाग्य की रेखा कोई मिटा नहीं सकता पता नहीं इन्हीं बच्चों में से कोई आईएएस व आईपीएस बन सकते हैं।
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कलेक्टर  प्रियंकादास ने कहा कि आज का दिन बडे ही हर्ष और उत्साह का है, जिसमें एक भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। यह हम सभी का दायित्व होगा। उन्होंने कहा कि मुरैना जिला पंजीयन में प्रथम स्थान पर आया है, जिसमें अभी भी शतप्रतिशत पंजीयन में 3 प्रतिशत कम है। हम सभी को प्रयास करने की जरूरत है, मुरैना में शत-प्रतिशत पंजीयन हों ।
    कांग्रेस अध्यक्ष श्री राकेश मावई ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की पहल पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में शिक्षा का नाम रोशन होना चाहिये। हर बच्चा स्कूल जाये यह हम सबकी जिम्मेदारी है। बच्चों को अच्छी परवरिश, बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का काम शिक्षक का है। शिक्षक जगत से लोग अपेक्षा करते हैं कि वे शिक्षा अध्ययन कार्य जिम्मेदारी से करें । शिक्षा कार्य में कोई कोताई न बर्ते, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में मुरैना अग्रणी स्थान पर आये।    कार्यक्रम में नर्सरी बच्चों को किताबें, बस्ते, पानी की बोतल आदि नि:शुल्क, रोली का टीका एवं पुष्प मालायें प्रदान की गईं। कक्षा छटवीं की छात्राओं को साइकिलें प्रदान की गईं। कार्यक्रम डीपीसी हरीश तिवारी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया एवं आभार प्रदर्शन जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभष शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन जौरा बीआरसी श्री मुन्ना लाल यादव ने किया। 

मंचासीन अतिथियों ने कार्यक्रम के बाहर पौधरोपण किया
 स्कूल चलें हम अभियान कार्यक्रम के बाद मंचासीन अतिथियों ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय छौंदा में आर्जुन का पौधा लगाकर पौधरोपण किया।
बालिका शौचालय का किया अवलोकन
    स्कूल चलें हम अभियान कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत के सहयोग से स्कूल परिसर में एक अशासकीय फैक्ट्री द्वारा 3 लाख रूपये की लागत से बालिका शौचालय का निर्माण कराया गया। शौचालय का मुख्य अतिथि द्वारा निरीक्षण किया गया। शौचालय देखने के बाद मुख्य अतिथियों भूरभूर प्रशंसा की। 
 



सोशल मीडिया