मंत्री पटवारी नागरिकों से मिले सुनी समस्याएं दिए निराकरण करने के निर्देश
इन्दौर । प्रदेश के उच्च शिक्षा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने आज राऊ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का सघन भ्रमण किया। उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान पैदल साइकल तथा मोटरसाइकिल पर चलकर विभिन्न गलियों का भ्रमण किया। नागरिकों से मुलाकात की उनकी समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को समस्याओं के तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह अपर आयुक्त रजनीश कसेरा सहित नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री श्री पटवारी आज सुबह अपने निवास से साइकिल से निकलकर फूटी कोठी रोड पर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने भ्रमण की शुरुआत कुंदन नगर से की। इसके पश्चात अहिर खेड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने अहिर खेड़ी गांव, अहिर खेड़ी मल्टी तथा अहिर खेड़ी की गलियों का भ्रमण किया। वे इसके बाद विदुर नगर भी पहुँचे। यहां उन्होंने महिलाओं की मांग पर विदुर नगर में स्थित शराब की दुकान को 8 दिन में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव से फोन पर भी चर्चा की। श्री पटवारी इसके पश्चात सुख निवास गांव पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर पेंशन शिविर लगाने के निर्देश दिए। श्री पटवारी ने सहकार नगर के नागरिकों से भी चर्चा की उनकी समस्याएं सुनी निराकरण के निर्देश दिए। श्री पटवारी ने अपने भ्रमण के दौरान अधिकारियों को उक्त क्षेत्र में ड्रेनेज, पेयजल, सड़क, बिजली आदि के कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
मंत्री पटवारी नागरिकों से मिले सुनी समस्याएं दिए निराकरण करने के निर्देश
स्टेट न्यूज़ , Jul 27 2019







