नोनिहालों के लिए अनुकूल वातावरण बनाएं -प्रद्युम्न सिंह तोमर

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

नोनिहालों के लिए अनुकूल वातावरण बनाएं -प्रद्युम्न सिंह तोमर 

 सरस्वती स्कूल किला गेट पर उत्कृष्ट छात्रा सम्मान समारोह आयोजित

ग्वालियर / बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था द्वारा “उत्कृष्ट छात्रा सम्मान“ समारोह का आयोजन सरस्वती स्कूल बादलगढ़ किला गेट पर हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के खाद्य नागरिक, आपूर्ति एवं उपभोक्त सरंक्षण मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था सरंक्षक  समीक्षा गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मेला अध्यक्ष  अशोक प्रेमी, पार्षद  माठू यादव, स्कूल प्राचार्य मनोज गुप्ता,  अशोक अग्रवाल सहित स्कूल की छात्रायें उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र प्रेमी एवं आभार डॉ. वन्दना शर्मा ने व्यक्त किया। खाद्य मंत्री  तोमर ने कहा कि नोनिहालों के लिए अनुकूल वातावरण बन जाये तो बच्चियां ज्यादा सुरक्षित रहेंगी।मेरे भी एक बेटा व एक बेटी है में उन दोनों को बराबर प्यार करता हूँ। आज हम सभी को यह मानसिकता बदलनी होगी कि इनमें अंतर होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि “हर कदम ऐसा चलो की निशा बन जाये“-“हर काम ऐसा करो कि पहचान बन जाये“-“और जिंदगी ऐसे जियो की वह मिशाल बन जाये“।मंत्री  तोमर ने कहा कि जिस शिक्षा से हम अपना जीवन निर्माण कर सके, चरित्र निर्माण कर सके और विचारों का सामंजस्य कर सके, वही असली शिक्षा होती है। हम बेटियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित बनाये क्योंकि बेटियां दो घरों की लाज होती हैं।इस अवसर पर पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने कहा कि शिक्षित बेटियों से परिवार के नाम की पहचान होती है और वह खुद अपने पैरों पर खड़ी हो अपने व अपने परिवार का पालन पोषण करती है।कार्यक्रम में अतिथि द्वारा कक्षा  की शीतल शाक्य, नेहा, रिया, नंदनी, अनन्या, शिक्षा यादव, मानशी, अंशिका, आयुषी राय, माधवी शुक्ला, स्नेहा अग्रवाल व गुंजन भगत को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। 



सोशल मीडिया