वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा स्थल का होगा जीर्णोद्धार
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने किया भूमिपूजन
ग्वालियर / प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौर की जयंती पर प्रतिमा स्थल का 18 लाख रूपए की लागत से जीर्णोद्धार कार्य कराए जा रहे हैं। हम सबको राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौर का अनुसरण करना चाहिए जिन्होने मातृ भूमि के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। ऐसे महायोद्धा बहुत ही कम जन्म लेते है। हमें वीर दुर्गादास राठौर के अनुयायी बनना होगा तभी हमारे नोनिहाल खुशहाल रहेंगे।
प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह बात राठौर चैराहा बिरला नगर पर आयोजित कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती उषा गोस्वामी, पूर्व पार्षद देवेन्द्र राठौर, पूर्व पार्षद श्री के.एल. राठौर, राठौर समाज जिला अध्यक्ष श्री अर्जुन राठौर, श्री विजय सिंह राठौर, श्री सुरेन्द्र चैहान, श्री मुन्ना तोमर, नगर निगम के श्री सुशल कटारे, श्री ए.पी.एस जादौन सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौर की 381वी जंयती के शुभअवसर पर प्रतिमा स्थल का जिर्णोधार का भूमि पूजन किया जा रहा है। राठौर समाज हमेशा से ही देश के लिए बलिदान देते आया है। उन्होने कहा कि राठौर प्रतिमा पर 18 लाख की लागत से बाउंड्रीवॉल, फुटपाथ, लाइटिंग, प्रतिमा का सौंदर्यीकरण आदि किया जायेगा।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि हमने आपकी सुविधा के लिए आसामाजिक तत्वों के लिए राठौर चैक पर अस्थायी पुलिस चैकी बना दी है, और कहा कि आपकी सुविधा के लिए बिरलानगर प्रसूति गृह को 50 बेडेड बनाया जा रहा है। साथ ही आपको छः माह बाद डायलासिस के लिए जेएएच नही जाना पडेगा ग्वालियर हॉस्पीटल में ही सुविधा मिलने जा रही है।







