| प्रदेश सरकार किये गये वादों को शैयः शैयः पूर्ण कर रही है - प्रभारी मंत्री |
| प्रभारी मंत्री ने ग्राम बरेथा में 27 लाख से अधिक रूपये की लागत से गौशाला का किया भूमिपूजन |
|
मुरैना | प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व जनता को वचन पत्र दिया था। जिसमें जनता के लिये अनेकों सौगातें रखी गई थी। उनमें से प्रदेश में एक हजार गौशालायें बनाने का भी वचन पत्र में शामिल था। जिसके तहत मुरैना जिले के ग्राम बरेथा में शनिवार को 27 लाख 72 हजार रूपये की लागत से गौशाला का भूमिपूजन किया जा रहा है। यह बात प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कही। इस अवसर पर दिमनी विधायक श्री गिर्राज डण्डोतिया, अम्बाह विधायक श्री कमलेश जाटव, कॉग्रेंस जिला अध्यक्ष श्री राकेश मावई, समाजसेवी श्री मुरारी लाल खस, श्री राजेन्द्र यादव, श्री सोनेराम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण, भटनागर, अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा, जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच श्री प्रेम सिंह परमार सहित जनपद सीईओ सुश्री श्रृष्टि भदौरिया एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में पौने सात लाख गौवंश को संधारण करने के लिये वचन पत्र में प्रदेश सरकार ने शामिल किया था। जिसमें प्रदेश में 1 हजार गौशालायें बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत शनिवार को मुरैना के ग्राम बरेथा में 27 लाख 72 हजार रूपये की लागत से निर्माण किया जावेगा। जिसमें 27ग56.5 वर्ग फीट में पशुओं के लिये सैड बनाया जायेगा। शेष 18 बीघा में पशुओं के लिये चारा उगाने के प्रबंध किया जावेगें। यह गौशाला लगभग 20 बीघा में बनकर तैयार की जावेगी। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार ने जो वचन पत्र में वायदे किये थे, उनमें से किसानों के ऋण माफी का वायदा किया था। जिसको प्रदेश मुख्यमंत्री ने पदभार संभालते ही ढ़ाई घण्टे के अन्दर ऋण माफी के फाइल पर हस्ताक्षर किये थे। उन्होनें कहा कि आवारा गौवंश से किसान परेशान है, इससे पहले प्रदेश में अशासकीय 626 गौशालायें संचालित थी। जिनमें प्रदेश सरकार द्वारा 3.32 पैसे प्रति गौवंश के मान से राशि प्राप्त होती थी। इस राशि से तो गाय का पालन-पोषण नहीं हो पाता था। प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस संबंध में चर्चा की तो उन्होनें प्रति गाय के लिये 20 रूपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होनें कहा कि यह गौशाला 6 माह में बनकर तैयार हो जायेगी। इस क्षेत्र के सभी आवारा पशु इस गौशाला में रखें जायेंगे तो आगे इस क्षेत्र की फसल आवारा गौवंश से नष्ट नहीं होगी। उन्होनें कहा कि प्रदेश में बाहर की कम्पनियों द्वारा 5-5 करोड़ की बड़ी गौशालायें खोलने का प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है। जिसमें से एक गौशाला दिमनी विधानसभा क्षेत्र में दी जावेगी। जिससे विधायक की सहमति से स्थान का चयन किया जावेगा।
क्षेत्रीय विधायक श्री गिर्राज डण्डोतिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आवारा गौवंश को सुरक्षित रखने के लिये गौशालाओं का निर्माण कराने का बीढ़ा उठाया है। जनता के लिये बहुत बड़ी सौगात है। आवारा गौवंश से किसान की फसल चौपट हो गई है, किसान कोे खेती घाटे का सौदा हो रही है। गौशाला के बनने से किसान की फसल सुरक्षित बनी रहेगी और आवारा गौवंश भी एक स्थान पर रूक सकेगा। विधायक श्री कमलेश जाटव ने कहा कि निश्चित तौर पर प्रदेश सरकार द्वारा गौशालायें खोलने का निर्माण लिया है, यह किसानों के लिये लाभकारी सिद्ध है। हम आवारा गौवंश को लाठी-डंडा भी नहीं मार सकते है। उन्हें गौशाला में सुरक्षित रखने का प्रदेश सरकार द्वारा किया गया निर्णय सराहनीय योग्य है। जिला अध्यक्ष श्री राकेश मावई ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों योजनाओं की राशि में बढ़ोत्तरी की गई है। जिसमें कन्या विवाह योजना में 25 हजार से 51 हजार रूपये, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 300 रूपये से 600 रूपये किये है। इसके साथ अन्य योजनायें भी जनता के लिये सार्थक सिद्ध हो रहीं है। कार्यक्रम के पूर्व में प्रभारी मंत्री द्वारा गौशाला का भूमिपूजन किया। |
प्रदेश सरकार किये गये वादों को शैयः शैयः पूर्ण कर रही है - प्रभारी मंत्री
स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव, Aug 18 2019







