प्राप्त करने से ही सब कुछ प्राप्त नहीं होता ठुकराने से भी बहुत कुछ प्राप्त होता है -नरेन्द्र सिंह

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

 प्राप्त करने से ही सब कुछ प्राप्त नहीं होता ठुकराने से भी बहुत कुछ प्राप्त होता है -नरेन्द्र सिंह 
- भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष  ठाकरे की पुण्यतिथि पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा 

मुरैना । कुसा भाऊ ठाकरे भाजपा के वह शीर्ष नेतृत्व थे जो संगठन के लिए सदैव समर्पित रहते थे। भाजपा का आज जो परिदृश्य है वह उनकी ही रखी नींव का प्रतिफल है। हमें ऐसे महान व्यक्तियों के आदर्श का सदैव अनुशरण करना चाहिए, तभी भाजपा के कर्तव्य निष्ठा का पद प्रदर्शित होता है। यह बात भारत सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने संजय कॉलोनी के मृगमेनी गार्डन में कुसा भाई ठाकरे की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित पुष्पांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहीं। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर तथा सबलगढ के पूर्व विधायक मेहरवान सिंह रावत के भी निधन पर दो मिनिट का मौन धारण कर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष केदार सिंह पूर्व विधायक गजराज सिंह, सभापति अनिल गोयल अल्ली, पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह, सूबेदार सिंह रजौधा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष मयंक शर्मा, बृजकिशोर डण्डौतिया, महिला संगठक मधु डण्डौतिया उपस्थित थीं। श्री तोमर ने कहा कि मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं मुझे माननीय कुसा भाऊ के सानिध्य में कार्य करने का काफी मौका मिला, वो 24 घंटे भाजपा के लिए समर्पित थे। उन्होंने जनसंघ की स्थापना के समय का जिक्र भी लोगों के समक्ष किया कि किस तरह संगठन की नींव रखने के लिए समूचे प्रदेश से लोगों को एकत्रित किया और उनकी इच्छा रहती थी कि छोटे-छोटे कार्यक्रम में समूचे प्रदेश से लोग एकत्रित हों और संगठन के लिए काम करें। जब कभी राज्य सभा के चुनाव की बात आती थी तो वह देश के अधिकांश राज्यों से लोगों को सम्मलित करने की पहल करते थे। उनका मानना था कि एक व्यक्ति ही सही लेकिन वह उस समय नेतृत्व की क्षमता तो पैदा करेगा। उनका यही सोच आज भाजपा को एक विशाल काय के रूप में फलित हुआ है, कुसा भाऊ जी चाहते तो सरकार के पदों पर तो रह सकते थे और ज्यादा नहीं राज्यसभा में जाने की श्रृंखला में वो स्वयं को सम्मलित करा सकते थे लेकिन उनके मन में यह भाव कभी नहीं आया, वो शुरू से लेकर अंत तक संगठन के लिए ही समर्पित रहे और विभिन्न पदों पर रहकर उन्होंने भाजपा को अपनी कर्मठता से तरासा और पल्लवित किया। 
इस दौरान उन्होंने अपने युवा मोर्चा के कार्यकाल का एक वाक्या भी स्पष्ट किया कि कुसा भाऊ के आदर्श और निर्देश पर उन्होंने सरकार के किसी पद को महत्व नहीं दिया वह सतत् रूप से संगठन में कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि कुसा भाऊ ठाकरे से मैंने उस समय एक ही चीज सीखी कि प्राप्त करने से ही सब कुछ प्राप्त नहीं होता ठुकराने से भी बहुत कुछ प्राप्त होता है। मैंने ठाकरे साहब की बात मानकर सरकार के प्रलोभन में नहीं आया और मैंने मन में पद लोलुप्ता का भाव नहीं रहा। उन्होंने कहा कि शायद यही कारण है कि जो मैं आज इस जगह पर खडा हूं।  
स्वागत से दूर रहे नरेन्द्र सिंह 
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ग्वालियर से चलकर मुरैना डाक बंगले पर पहुंचे थे जहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान कई कार्यकर्ता उनको फूल मालाओं से स्वागत करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने मालाओं का अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे दिवंगत नेताओं के शोक का समय है इसलिए इस दौरान स्वागत का कोई अर्थ नहीं रहता है और वो सभी से मिलते रहे, इसके बाद करहधाम आश्रम पर पटिया वाले बाबा के दर्शन करने पहुंचे और सिद्ध स्थल जरेरूआ धाम में पहुंचकर उन्होंने महामण्डलेश्वर हरिदास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। 
अहीर समाज की यात्रा को दिखाई हरी झण्डी 
जन्माष्टी के पावन पर्व पर जिले भर में कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल चल समारोह का आयोजन अहीर महासभा द्वारा किया गया था इस दौरान मुरैना डाक बंगले से चल समारोह को झण्डी दिखाकर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने रवाना किया। यह चल समारोह जौरा, कैलारस, सबलगढ होते हुए बहरारे के मंदिर पर समापन हुआ। इस अवसर पर अमृतलाल यादव, पूर्व डीएसपी हाकिम सिंह यादव तथा अहीर समाज के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। 



सोशल मीडिया