कमिश्नर रेनू तिवारी ने पढ़ाया कक्षा-11वीं की छात्राओं को

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

 

 कमिश्नर रेनू तिवारी ने पढ़ाया कक्षा-11वीं की छात्राओं को

विद्यादान अभियान के तहत ली गई क्लास

ग्वालियर / चंबल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने सोमवार को शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरार में पहुँचकर विद्यादान अभियान के तहत कक्षा-11वीं की कला संकाय की छात्राओं को पढ़ाया। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप सभी को सपने देखने का अधिकार है। सपने ऊँचे देखें, लेकिन उन्हें पूरे करने के प्रयास भी करें।

            श्रीमती रेनू तिवारी ने छात्राओं से अपने विद्यार्थी जीवन एवं शासकीय सेवा के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि छात्राएं शालीन बनें और अपनी तुलना समान चीजों से करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्थानों के नाम महापुरूषों के नाम पर होते हैं। इसलिए उनके नाम याद रखें। जिससे उनके द्वारा स्थापित उच्च आदर्शों की याद भी बनी रहेगी। कमिश्नर श्रीमती तिवारी ने कहा कि सभी लोग अच्छा जीवन जीने के लिए पढ़ाई करते हैं। अपना आधार मजबूत करते हैं। इसलिए सभी छात्राएं मेहनत करें तो बड़ी से बड़ी ऊँचाईयां हासिल की जा सकती हैं। कड़ी मेहनत एवं पक्का इरादा ही सफलता का मूल मंत्र है।

            श्रीमती रेनू तिवारी ने कहा कि सभी छात्राएं नियमित रूप से पढ़ाई करें। जितना पढ़ेंगीं, उतना ही ज्ञान हासिल कर पायेंगीं। उन्होंने कहा कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कार्य भी आना चाहिए। श्रीमती तिवारी ने कहा कि परिवार में भी सभी छात्राएं सौहाद्रपूर्ण माहौल बनाकर रखें और यह सिलसिला शादी होने के बाद भी जारी रहना चाहिए। 



सोशल मीडिया