वरुण धवन को थंडर हॉट लगती हैं इलियाना
मुंबई । बॉलीवुड दीवा इलियाना डीक्रूज केवल अपनी फिल्मों के कारण ही नहीं बल्कि अपनी हॉट फोटोज के लिए भी चर्चा में रहती हैं। इलियाना इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, जिस पर उन्हें उनके फैंस से बेहतरीन कमेंट मिलते रहते हैं। उनके दिवानों में हाल ही में एक नया नाम 'मैं तेरा हीरो में उनके को-स्टार रहे वरुण धवन का जुड़ गया है। इलियाना ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद हॉट तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्हें व्हाइट स्विमसूट में लेटे हुए देखा जा सकता है। इलियाना अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'वेटिंग फॉर द सन टू कम आउट। वरुण ने इस तस्वीर पर कमेंट में 'थंडर (बिजली कड़कना) का इमोजी पोस्ट किया। दूसरे बी-टॉउनर्स सेलिब्रिटी भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं सके। मलाइका अरोड़ा ने फायर का इमोजी पोस्ट किया। सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहने वाली इलियाना से हाल ही में फॉलोअर्स के साथ चिटचैट सेशन में किसी ने उनसे अमर्यादित सवाल पूछा था, जिसका उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया।
वरुण धवन को थंडर हॉट लगती हैं इलियाना
एंटरटेनमेंट , Sep 08 2019







