गौशाला का निर्माण समयावधि में पूर्ण करें - मंत्री लाखन सिंह यादव
गौशाला निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित
ग्वालियर/ पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग के मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि जिले में स्वीकृत की गई 31 गौशालाओं का निर्माण समयावधि में पूर्ण किया जावे। जिससे निराश्रित गायों को निर्मित गौशालाओं में पहुंचाया जा सके। वे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में गौशाला निर्माण के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
समीक्षा बैठक में भिण्ड विधायक संजीव सिंह , मेहगांव विधायक ओपीएस भदौरिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयश्रीराम बघेल, पशुपालन विभाग के संचालक, कलेक्टर छोटेसिंह, जिला पंचायत सीईओ आरपी भारती, एसडीएम भिण्ड इकबाल मोहम्मद, उप संचालक पशु चिकित्सा, सीईओ जनपद पंचायत, पंचायत सचिव, सरपंच सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि अभी हाल ही में भिण्ड जिले के भ्रमण पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनप्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान पाया कि गौशालाओं के निर्माण की स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए मुझे भिण्ड गौशालाओं के निर्माण की समीक्षा के संबंध में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि 30 नवम्बर 2019 तक स्वीकृत की गई 31 गौशालाओं का निर्माण पूर्ण किया जाए। गौशालाओं के निर्माण में लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा गौशालाओं के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री पाबंद है।
पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि गौशालाओं के निर्माण के भुगतान में किसी भी प्रकार का विलम्ब नहीं होना चाहिए। गौशालाओं के लिए चिन्हित की गई जगह विवादित होने पर उसको बदलकर दूसरी जगह स्वीकृत करें और गौशालाओं का निर्माण युद्व स्तर पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मैं गौशालाओं के निर्माण का फीडबेक हर दो-तीन दिन बाद लूंगा। इसके साथ ही मंत्री श्री यादव ने कहा कि वनखण्डेश्वर मंदिर रोड पर मीट मार्केट है, उसको किसी अन्य जगह शिफ्ट किया जावे। उन्होंने कहा कि मंशापूर्ण गौशाला समिति पर प्रतिदिन के मान से एक डाक्टर हमेशा उपलब्ध रहे, ताकि एक्सीडेन्टल गायों का इलाज किया जा सके।
कलेक्टर छोटेसिंह ने बैठक में कहा कि कुछ गौशालाओं के निर्माण को छोडकर शेष गौशालाओं के निर्माण कार्य प्रगति पर है। लापरवाही करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को हिदायत दी जा चुकी है। पूर्व में भी तीन-चार सचिवों के खिलाफ कार्यवाही भी की गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि समयावधि में गौशालाओं का निर्माण पूर्ण कर लिया जावेगा। जहां विवाद की स्थिति निर्मित है, उस जगह में परिवर्तन किया जावेगा। भिण्ड विधायक श्री संजीव सिंह एवं मेहगांव विधायक श्री ओपीएस भदौरिया ने भी गौशालाओं के निर्माण के संबंध में सुझाव दिए।







