महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने चिकित्सालय का किया निरीक्षण
मरीजों से पैसे मांगने एवं अभद्र व्यवहार करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध होगी कार्रवाई
ग्वालियर / महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने आज सिविल अस्पताल डबरा का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सिविल अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार लाने और मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं पैसों की पैसों की मांग करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए निरीक्षण के दौरान जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर, महिला ग्रामीण कांग्रेस प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा शारवी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डबरा आर के पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मृदुल सक्सेना सहित जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि सिविल अस्पताल डबरा में डबरा सहित क्षेत्र के आस-पास के ग्रामीण भी अपना इलाज कराने आते हैं। चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक मरीज को उपचार की बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों। किसी भी मरीज को परेशानी न हो। मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने मरीजों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि चिकित्सालय के कर्मचारियों द्वारा राशि मांगने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में अधिकांश मरीज गरीब परिवार से होते हैं। अत: खंड चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उन्हें चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें और बाहर से दवाएं न खरीदना पड़ें।
व्यवस्थाओं के संबंध में ली बैठक
मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने चिकित्सालय के निरीक्षण उपरांत चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के संबंध में अस्पताल प्रबंधन स्टाफ एवं जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में सरपंच श्रीमती प्रेमा वर्मा, प्रसूता महिलाओं एवं अन्य मरीजों की शिकायत पर रेडियोग्राफर श्री हरचरण सिंह एवं एलटी श्री आर के शर्मा के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को भी निर्देश दिए कि वह मरीजों एवं उनके साथ आने वाले मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा मरीजों के प्रति अपनी सोच एवं व्यवहार में बदलाव लाएं।
दलालों के विरूद्ध होगी पुलिस कार्रवाई
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं एसडीएम को निर्देश दिए कि चिकित्सालय के आस-पास घूमने वाले दलालों के विरूद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराएं। उन्होंने डबरा चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि इस चिकित्सालय के अन्य स्थानों पर पदस्थ चिकित्सकों को तत्काल प्रभाव से चिकित्सालय भेजने की कार्रवाई करें। मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रसूति सहायता एवं जननी सुरक्षा योजना के तहत लंबित प्रकरणों का निराकरण 15 दिन के अंदर कर भुगतान की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सुधार लाने एवं चिकित्सालय को प्राप्त 50 लाख की मशीनों में से लगभग 20 लाख की मशीनें प्राप्त होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा एवं एक जनप्रतिनिधि के साथ सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए।
डबरा चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ की होगी नियुक्ति
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने चिकित्सालय की ओपीडी में एक स्टाफ नर्स एवं एनवीएसवी में एक नर्स की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जीवनरक्षक दवाओं का रिजर्व में स्टॉक रखा जाए। डबरा में पीएम हाउस के संबंध में नगर पालिका डबरा को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में चिकित्सालय में स्थित एक्स-रे मशीन चालू न रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एमपीईबी से समन्व्य कर उसे शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में रिक्त स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा कर स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति कराई जायेगी।
उन्होंने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को मिलने वाले खाने की शिकायतों को पूरी गंभीरता के साथ लेते हुए खाना प्रदान करने वाली संस्था का अनुबंध समाप्त कर टेंडर जारी करने की कार्रवाई के भी निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सालय में साफ-सफाई न होने पर सफाई कर्मचारियों को एक सप्ताह में नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेटरनिटी वार्ड में नर्सों द्वारा डिलेवरी के प्रकरणों में प्रसूताओं एवं उनके परिजनों से राशि मांगने की शिकायत पर मेडीकल स्टाफ एवं नर्सों को हिदायत दी कि भविष्य में शिकायत प्राप्त होने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।







