किलागेट चौराहे के सौंदर्यीकरण का प्लान 15 दिन में तैयार करें - प्रद्युम्न सिंह
विकास के कार्यों में सभी विभाग समन्वय स्थपित कर कार्य करें
ग्वालियर / प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि ग्वालियर किलागेट चौराहे का समग्र विकास करने का प्लान 15 दिन में तैयार किया जाए। किलागेट चौराहे को भव्य सुंदर और सुविधायुक्त बनाया जाए। इसके लिए सभी विभाग समन्वित रूप से अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को तत्परता से अंजाम दें। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरूवार को बाल भवन में किलागेट चौराहे के विकास के संबंध में अधिकारियों की बैठक में यह बात कही। बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम श्री नरोत्तम भार्गव, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री महिप तेजस्वी, अधीक्षक पुरातत्व विद् भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण भोपाल श्री भुवन विक्रम, सहायक पुरातत्व विद् भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ग्वालियर श्री शशिकांत राठौर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक में कहा कि किलागेट पर स्थित पुलिस थाने को अन्यत्र स्थापित किया जाए। थाने के स्थान पर दो मंजिल पार्किंग तथा गार्डन का विकास करने के साथ-साथ दुकानदारों का व्यवस्थापन हो, ऐसा प्लान तैयार किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि किलागेट चौराहे की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जाए। चौराहे पर लगने वाले अस्थाई दुकानदारों और ठेलों को भी व्यवस्थित स्थल पर शिफ्ट करने का कार्य किया जाए। खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कलेक्टर श्री चौधरी से कहा कि ग्वालियर किलागेट पर स्थित थाने को नया बनाने के लिए प्रशासन शीघ्रता से पुलिस विभाग को स्थल उपलब्ध कराए, ताकि पुलिस हाउसिंग के माध्यम से नए थाने का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि चौराहे की सभी सड़कों को व्यवस्थित करने का कार्य भी नगर निगम तत्परता से करे। किले के चारों ओर लाइटिंग का कार्य भी स्मार्ट सिटी के माध्यम से तत्परता से कराने की कार्रवाई की जाए। ग्वालियर के ऐतिहासिक किले को देखने आने वाले सैलानियों के लिए भी किलागेट पर आवश्यक व्यवस्थाएं और सुविधाएं उपलब्ध हों, यह भी सुनिश्चित किया जाए। पुरातत्व विभाग भी अपनी ओर से पर्यटकों के लिए व्यवस्थाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
सागरताल को पर्यटन स्थल बनाने का प्लान तत्परता से बनाएं
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक में कहा है कि सागरताल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का विस्तृत प्लान भी तत्परता से तैयार कर पर्यटन विभाग को भेजा जाए, ताकि सागरताल को व्यवस्थित और पर्यटन की दृष्टि से सुंदर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्वालियर का सागरताल एक ऐतिहासिक स्थल है। सभी समाजों के लोग यहां पर अपने त्यौहारों पर एकत्र होते हैं। सर्वधर्म सम्भाव का यह स्थल बेहतर बने, इसके लिए एक विस्तृत प्लान तैयार किया जाना आवश्यक है।
बहोड़ापुर चौराहे का कार्य दीपावली के बाद शुरू करें
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि बहोड़ापुर चौराहे के विकास का कार्य भी दीपावली के तत्काल बाद प्रारंभ किया जाए। लोक निर्माण विभाग चौराहे की सड़कों के निर्माण का कार्य प्रारंभ करे, इसके साथ ही बहोडा़पुर चौराहे पर व्यवस्थित लाईटिंग एवं अन्य विकास के कार्यों को भी निगम तत्परता से करे। चौराहे पर जो आवश्यक है, वह अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी दीपावली के बाद करें। रेलवे विभाग के माध्यम से रेलवे फाटक को व्यवस्थित करने का कार्य भी किया जा रहा है।
यातायात में बाधक खम्बे हटाने का कार्य शीघ्र हो
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहयोग करें। इसके साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था में जो भी विद्युत के खम्बे अवरोध पैदा कर रहे हैं, उनको शिफ्ट करने की कार्रवाई भी तत्परता से करें। खम्बों के कारण शहर में कई स्थलों पर यातायात बाधित हो रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थलों की सूची भी विद्युत विभाग को सौंपी गई है। विद्युत विभाग के अधिकारी तत्परता से कार्रवाई कर खम्बों को शिफ्ट करने की कार्रवाई करें। नगर निगम के अधिकारी भी विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर तत्परता से कार्य कराएं।







