ग्रीन वुड उद्भव उत्सव.2019
मार्च पास्ट के साथ चार दिवसीय अंतर्राट्रीय नृत्य महोत्सव का आगाज
ग्वालियर। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अनूठी पहचान बना चुके ग्रीनवुड उद्भव उत्सव का गुरूवार को भव्य कार्नीवाल के साथ शुभारंभ हो गया। मंाडरे की माता स्थित भगवत सहाय सभागार से शुरू हुआ यह कार्नीवाल थीम रोड़ होते हुए जीवाजी क्लब पहंुच कर समाप्त हुआ कार्नीवाल में अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय दलों द्वारा अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। जिसके बाद जीवाजी क्लब परिसर में समारोह का विधिवत रूप से षुभारंभ किया गया। जहंा उज्बेकिस्तान के भारत में राजदूत श्री फारहुड आर्जीव और तजाकिस्तान केे भारत में राजदूत श्री सुलतोन रहीमजोदा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे वहीं अध्यक्षता ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चैधरी ने की। वहीं आॅल इंडिया फाॅल्क एण्ड ट्रिबल आर्ट परिषद के जनरल सैकेट्री श्री हसन रघु, एसपी नवनीत भसीन ,ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल की चैयरपर्सन किरन भदौरिया, जीवाजी क्लब के अध्यक्ष राजू कुकरेजा, जीवाजी क्लब के सचिव डाॅ. नीरज काॅल विषेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं उद्भव संस्थान के अध्यक्ष डाॅ केषव पाण्डेय और सचिव दीपक तोमर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
ग्रीनवुड उद्भव उत्सव के मंच पर अंतर्राष्ट्रीय कला और संस्कृति के जो रंग देखने को मिले हैं वो एक साथ एक मंच पर कहीं भी दिखाई नहीं देते हैं इसके लिए पूरा उद्भव परिवार बधाई का पात्र है। उज्बेकिस्तान के भारत में राजदूत श्री फारहुड आर्जीव और तजाकिस्तान केे भारत में राजदूत श्री सुलतोन रहीमजोदा ने उद्भव अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव के शुभारंभ समारेाह को संबोधित करते हुए यह बात कही। वहीं ग्वालियर कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने कहा कि उद्भव संस्थान द्वारा ग्वालियर शहर में जिस तरह से इतना बड़ा आयेाजन किया जा रहा है उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। उद्भव आज भारत ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है जिसका लाभ निसंदेह ग्वालियर को मिलेगा। अंचल की प्रतिभाओं को अन्तर्राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने के उद्देष्य से ’’ग्रीनवुड उद्भव उत्सव’’ का यह 16वाॅं वर्ष है और गुरूवार को मार्चपास्ट के साथ उद्भव उत्सव का रंगारंग आगाज हुआ। आमखो स्थित मेडीकल आॅडोटोरियम से शुरू होकर यह मार्चपास्ट जीवाजी क्लब ग्राउण्ड में पहंुचा जहंा अतिथियों और आयोजकों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उद्भव के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र पाल सिंह कुषवाह, सचिव दीपक तोमर एवं कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, आलोक द्विवेदी, प्रवीण शर्मा, अजय परिहार, अमर सिंह परिहार, ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक,ए.बी.वी. ट्रिपल आई.टी.एम., होटल सेन्ट्रल पार्क, रेडियो लेमन, वी.आई.एस.एम. कालेज,, जे.के.टायर्स, गोदरेज सोप्स, निरंकारी बेकरी, स्मार्ट सिटी ग्वालियर, जीवाजी क्लब, पंजाब नेषनल बैंक, उत्सव वाटिका, मिनिस्ट्री आॅफ कल्चर संस्कृति संचलानय, हौटल शेल्टर, होमजोन,जय मारूती गैस सिलंेडर और आदित्य डवलपर्स आदि के महत्वपूर्ण सहयोग से आयोजित किये जाने वाले ’’ग्रीनवुड उद्भव उत्सव’’ में इजराईल, इटली, स्पैन, श्रीलंका, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, रसिया सहित भारत के विभिन्न राज्यों की करीबन 24 टीमों द्वारा षिरकत की जा रही है।
मार्चपास्ट में बिखरी देषी-विदेषी संस्कृति की छटा-
अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव उद्भव उत्सव 2019 का गुरूवार को मार्चपास्ट के साथ रंगारंग शुभारंभ हो गया। शहर के मेडीकल आॅडोटोरियम से यहां पहले दिन नृत्य महोत्सव की टीमें सजी-धजी वेषभूषा के साथ मार्च पास्ट में शामिल हुई जो कि थीम रोड, कटोराताल, अचलेष्वर चैराहे से होते हुए जीवाजी क्लब में पहंुचा। खासबात यह रही कि मार्च पास्ट के दौरान ही विभिन्न स्थानों पर अस्थाई मंच भी लगाए गए जहंा नृत्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से पूरे माहौल को रंगीन बना दिया। इसके साथ ही सभागार में भी सभी देषों से आए कलाकारों ने अपनी नृत्य प्रस्तुति दी।
ग्रीन वुड उद्भव उत्सव.2019 , मार्च पास्ट के साथ चार दिवसीय अंतर्राट्रीय नृत्य महोत्सव का आगाज
एंटरटेनमेंट ,सिटी लाइव, Nov 01 2019







