काजोल और शाहरुख एक बार ‎फिर पर्दे पर साथ

एंटरटेनमेंट ,   
img

काजोल और शाहरुख एक बार ‎फिर पर्दे पर साथ
बॉलिवुड की ऑल-टाइम फेवरिट ऑनस्क्रीन जोड़ी शाहरुख खान और काजोल की बड़े पर्दे पर एक बार ‎फिर नजर आ सकती हैं। बता दें ‎कि बॉलिवुड गलियारों में चर्चे हैं कि शाहरुख खान के अगले प्रॉजेक्ट में वह काजोल के साथ नजर आ सकते हैं। एक खबर के अनुसार शाहरुख राज और कृष्णा डीके फिल्म करने की खबरें हैं। वहीं राजकुमार हीरानी की फिल्म में भी शाहरुख आने के चर्चे हैं। इन रिपोर्ट्स के अनुसार डायरेक्टर शाहरुख के साथ काजोल या करीना कपूर को कास्ट कर सकते हैं। फिल्म की शूटिंग गुजरात, लंदन और कनाडा में होगी। हालांकि इस बारे में ऑफिशल कन्फर्मेशन नहीं है। लेकिन दोनों को साथ देखना उनके फैंस के लिए तोहफे जैसा होगा। हालां‎कि इससे पहले दोनों को रोहित शेट्टी की फिल्म "दिलवाले" में देखा गया था। वहीं करीना के साथ वह रा.वन में नजर आए थे। 

 



सोशल मीडिया