जब सपना के स्टेज पर बवाल काटने लगे ताऊ
-बरसाने लगे पैसे, ऐसे छुड़ाया पीछा
मुंबई । हरियाणवी छोरी एवं हर जवां दिलों की धडकन सपना चौधरी एक स्टेज पर परफॉर्म कर रही थी तभी एक ताऊ ने आकर स्टेल पर बवाल काटना शुरु कर दिया। सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है। इसमें वह सलवार सूट पहनकर स्टेज पर अपने ही अंदाज में डांस करती दिख रही हैं। लेकिन गाने के बीच में एक ताऊ आकर उनके ऊपर पैसे बरसाने लगते हैं। सपना आमतौर पर सलवार-सूट पहनकर ही डांस करती हैं। इस गाने में वो लाल रंग के सूट में वो डांस कर रही थीं। तभी एक ताऊ स्टेज पर चढ़ आते हैं। पहले तो सपना कुछ देर तक उनके पैसे लुटाने पर डांस करती रहती हैं। लेकिन बाद में सपना ने भागने की कोशिश की। लेकिन ताऊ ने उन्हें दौड़ा लिया। लेकिन जब सपना स्टेज के एक तरफ चली गईं तो वो वापस लौट गया। गाना का अगला हिस्सा आता कि एक अन्य आदमी स्टेज पर आदमी आया और पैसे बरसाने लगे। इस गाने में गुलशन ग्रोवर के अंदाज में कुछ आवाजें निकाली जाती हैं। जिसमें दिलवाले फिल्म के बेहद मशहूर डायलॉग सपना के साथ गाना गाने वाली बात को दोहराते हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस 11 में आने के बाद से सपना चौधरी बुलंदियों पर छा गईं।सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी। उन्होंने करियर की शुरुआत रागनी कलाकारों के साथ टीम का हिस्सा बनकर की थी। सपना चौधरी शुरुआत में हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागनी प्रोग्रामो में रागनी पार्टियों के साथ हिस्सा लेती थी। मालूम हो कि सपना चौधरी बॉलीवुड में 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' फिल्म से डेब्यू कर चुकी है।







