धोनी को फेयरवेल मैच मिलना चाहिए था : सानिया

स्पोर्ट्स ,सिटी लाइव,   
img

धोनी को फेयरवेल मैच मिलना चाहिए था : सानिया 
हैदराबाद । भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को फेयरवेल मैच मिलना चाहिए था हालांकि उन्होंने चुपचाप संन्यास की घोषणा कर दी और यही चीज उन्हें बाकि खिलाड़ियों से अलग बनाती है। सानिया ने साथ ही कहा कि धोनी ने मैदान में जो किया उसके मायने ज्यादा हैं, ना कि एक फेयरवेल मैच को आयोजित किये के। सानिया ने साथ ही कहा, मेरे हिसाब से वो इतने बड़े स्तर के खिलाड़ी हैं, कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उन्हें औपचारिक फेयरवेल दिया जाता है या नहीं। उनकी इतनी उपलब्धियां हैं, इसीलिए उन्होंने कहा कि मैं चुपचाप संन्यास लूंगा। शांत रहकर अहम फैसले लेने की उनकी यही खूबी उन्हें कैप्टन कूल बनाती है। उन्होंने ना केवल अपने लिए बल्कि अपने देश के लिए काफी कुछ हासिल किया है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने उनके दौर में ही टेनिस खेला है। 



सोशल मीडिया