केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रयासों से
मुरैना के 3 मार्गों का शिलान्यास, 55.47 करोड़ रू. के होंगे कार्य
*अटल प्रोग्रेस वे से होगा समूचे क्षेत्र का विकास
* सांसदों के 350 करोड़ रू. के सीआरएफ कार्यों के समन्वय की जिम्मेदारी
ग्वालियर/मुरैना। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री व क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर के प्रयासों से मुरैना संसदीय क्षेत्र के तीन मार्गों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी ने श्री तोमर, श्री थावरचंद गेहलोत व अन्य मंत्रियों के साथ किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अध्यक्षता की।
श्री तोमर के प्रयासों से मुरैना के 3 मार्गों का शिलान्यास भी इस अवसर पर हुआ। ये कार्य 55.47 करोड़ रूपए की लागत से होंगे।
मध्यप्रदेश को कुल 11,427 करोड़ रू. लागत की 1,361 किलोमीटर लम्बी 45 सड़क परियोजनाओं की सौगातें मिली है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री नितिन गडकरी ने इन परियोजनाओं के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश को आगे भी सुविधाएं जारी रखने का ऐलान किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि श्री गड़करी नई कल्पनाओं को साकार रूप देने के लिए पूरे देश में जाने जाते है। वे जब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री थे, तब मुंबई-पूना हाईवे बनाया था जो कि अपने आप में देश में एक उदाहरण था। श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी जब देश के प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने गड़करी जी को ही ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन की अधोसंचना विकसित करने का जिम्मा सौंपा था। हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का खाका नितिन गड़करी जी ने ही ही खींचा था, जिसके माध्यम से आज देश का गांव-गांव सड़कों से जुड़ गया है।
श्री तोमर ने कहा कि मुरैना क्षेत्र के जिन तीन मार्गों का आज भूमिपूजन किया गया हैं, उनसे इस क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन के लिए बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी। जनता की मांग आज पूरी हो रही है। श्री तोमर ने कहा कि गड़करी जी की सक्रियता, विजन व क्रियान्वयन कराने की ताकत से प्रतिदिन 32 किमी हाईवे का निर्माण भारत में हो रहा है जबकि वर्ष 2016 से पहले प्रतिदिन मात्र 3 किलोमीटर हाईवे बनता था। मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन के लिए श्री गडकरी ने ही पूरे देश को तैयार किया।
श्री तोमर ने कहा मध्यप्रदेश के लिए नितिन जी के द्वार सदैव खुले रहते है। हमारे यहां के हर प्रस्ताव पर वे उदारता से मंजूरी देते हैं। चंबल एक्सप्रेस वे की योजना को भी उन्होंने मंजूरी दी है। इससे चंबल क्षेत्र में परिवहन के साथ ही विकास की तस्वीर बदलेगी।
इस अवसर पर श्री गडकरी ने केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) के माध्यम से मध्यप्रदेश में सड़कों के निर्माण एवं विकास के लिए सात सौ करोड़ रू. देने का ऐलान किया। श्री गडकरी ने कहा कि विधायकों के प्रस्तावों के अनुसार साढ़े तीन सौ करोड़ रूपए के कार्य कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री चैहान विधायकों से चर्चा करेंगे, वहीं मध्यप्रदेश के राज्यसभा व लोक सभा के सभी सांसदों से केंद्रीय मंत्री श्री तोमर साढ़े तीन सौ करोड़ रूपए के कार्यों के लिए प्रस्तावों पर बात करेंगे।
मुरैना को सौगातें- मंगलवार को मुरैना क्षेत्र के अंतर्गत केन्द्रीय सड़क निधि से जिन मार्गों का भमिपूजन किया गया, उनमें 12.66 किमी लंबाई के बानमोर-शनिचरा मंदिर रोड का निर्माण 19.92 करोड़ रू. की लागत से किया जाएगा। 9.8 किलोमीटर लंबाई के शनिचरा-कटेश्वर पड़ावली रिठोरा मार्ग का निर्माण 13.36 करोड़ रू. की लागत से किया जाएगा। इसी प्रकार, खेड़ा-अजनोड़ा-कुटवार-बचैल-रिठोरा मार्ग की लंबाई 13.76 कि.मी. रहेगी और इसका निर्माण 22.19 करोड़ रू. की राशि से किया जाएगा।











