'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' 18 सितंबर को होगी रिलीज

एंटरटेनमेंट ,   
img

'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे'

18 सितंबर को होगी रिलीज  
मुंबई । भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेनशर्मा अभिनीत फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' 18 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आजादी की तलाश कर रही दो बहनों की कहानी बताई गई है। कोंकणा इसमें डॉली और भूमि किट्टी का किरदार निभाएंगी। अपने किरदार के बारे में कोंकणा ने कहा कि "डॉली की जिंदगी कुछ ऐसी है जिसे हम अकसर देखते रहे हैं। अपने सीधे-साधे पति से बहस करने वाली एक पत्नी जो उससे नाखुश है, दो लड़कों की मां, जिन्हें वह मुश्किल से ही समझ पाती है, वह बस एक आरामदायक जिंदगी जीने का ख्वाब देखती है, जो उसकी पहुंच से बाहर है। बागी बनने की अपनी जिद में वह इस बात से अनजान रहती है कि कुछ मायनों में वह कितनी खुशकिस्मत है। यह इस दिशा में उसके एहसास होने का सफर है जो मजेदार होने के साथ दिल को छू लेने वाली भी है।" वहीं, भूमि ने कहा कि "सपनों से भरी हुई एक मनमौजी लड़की, जिसके सफर की शुरुआत अपनी बहन के साथ होती है। इस सफर में वह खुद को एक नए इंसान के तौर पर पाती है। सफर के तमाम-उतार में उसे आखिरकार समझ में आता है कि उसके सपनों को हकीकत में बदलने की राह में किस तरह की चीजें आती हैं।"

 



सोशल मीडिया