अब पत्रकार निकालेंगे न्याय यात्रा
======================
अपर संचालक जनसंपर्क मौर्य को ज्ञापन देकर धरना समाप्त
========================================
ग्वालियर। ग्वालियर प्रेस क्लब एवं मामा माणिकचंद बाजपेई पत्रकार कालोनी के बैनर तले पत्रकारों ने तीसरे दिन महात्मा गांधी के प्रतिमा स्थल पर धरना देकर अपना विरोध जताया। पत्रकारों ने पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा की राशि को शून्य करने तथा पत्रकार कॉलोनी के विवादित अवधि के लीजरेंट को माफ कराने के लिए आयुक्त जनसंपर्क के नाम अपर संचालक जी एस मौर्य को ज्ञापन सौंपा; उन्होंने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में आयुक्त से चर्चा कर समस्या का निराकरण कराने का प्रयास करेंगे।
तीसरे दिन भी पत्रकारों ने अपरान्ह तीन बजे धरना प्रारंभ किया। पत्रकारों का कहना था यह अत्यंत दुखद है कि 12 साल से वे जिस जमीन पर काबिज ही नहीं हुए और जो जमीन इस अवधि में विवादित रही उसका लीजरेंट उनसे वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकार जब लीजरेंट की 25 प्रतिशत राशि जमा करने के लिए तैयार हैं इसके बाद भी उनकी यह बात नहीं मानी जा रही है। ऐसा होने से वे यहां मकान बनाना शुरू कर सकते हैं। भू-माफिया की हर बात मानने के लिए तत्पर रहने वाले अधिकारी लगता है यहां भू-माफिया के दबाव में यह मांग नहीं मान रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस जमीन के मामले में सरकार को अदालत में हराने का काम करने वाले किसी भी अधिकारी पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई है।
पत्रकारों ने तय किया कि उनके विवाद का जब तक निराकरण नहीं होता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन के अगले चरण के लिए बैठक कर रणनीति तय की जाएगी। जिसमें पत्रकार न्याय यात्रा निकालेंगे। यह यात्रा जिन क्षेत्रों में विधानसभा के उपचुनाव हो रहे हैं वहां घर-घर जाकर लोगों को बताएगी कि किस प्रकार सरकारी एजेंसी धोखाधडी करती है और सरकार कुछ नहीं करती है। धरने के समापन से पहले धरना स्थल पर पहुंचे अपर संचालक जनसंपर्क विभाग जी एस मौर्य ने ज्ञापन लेकर कहा कि वे इन मांगों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
धरने में प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा,प्रदीप तोमर , राजेन्द्र तलेगांवकर, सुरेन्द्र माथुर, विनय अग्रवाल , दिनेश राव , जोगेन्द्र सेन,मनीष शर्मा , अशोक पाल, गोपाल त्यागी, चन्द्रेश गर्ग, रवि उपाध्याय, विक्रम प्रजापति, डॉ नागाइच, छोटू जायसवाल आदि उपस्थित थे।







