स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा एवं स्मारक का निर्माण होगा
ग्वालियर पूर्व विधानसभा में 215 करोड़ रूपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
ग्वालियर / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भारत के गौरव और हम सबके प्रेरणास्त्रोत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा एवं एक भव्य स्मारक का निर्माण किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 215 करोड़ 44 लाख रूपए की लागत के भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही।
मुरार के रामलीला मैदान पर आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह की अध्यक्षता केन्द्रीय कृषि, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की। कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, पूर्व मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वेदप्रकाश शर्मा, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, साडा के पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश जादौन, क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं कार्यक्रम के सूत्रधार श्री मुन्नालाल गोयल सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के निवासी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्वालियर के साथ-साथ प्रदेश के विकास में केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मिलकर तेजी से कार्य किए जायेंगे। प्रदेश को विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ाने के लिये हम सब मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया और श्री शिवराज सिंह चौहान एक – एक मिलकर तीन नहीं बल्कि 111 हैं। हम सब प्रदेश के चहुँमुखी विकास के लिये कटिबद्ध हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम सबके श्रृद्धा के केन्द्र हमारे मार्गदर्शक पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिये ग्वालियर में उनका एक भव्य स्मारक तैयार करायेंगे। स्मारक में अटल जी की भव्य प्रतिमा भी स्थापित की जायेगी। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से कहा कि इसके लिये 10 एकड़ जमीन उपयुक्त स्थान पर चिन्हित किया जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आने वाले तीन सालों में हम प्रदेश के सभी आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराने का कार्य भी करेंगे। इसके साथ ही सभी गरीबों को सस्ता अनाज मिले, यह भी सुनिश्चित किया जायेगा। 16 सितम्बर को एक कार्यक्रम आयोजित कर 35 लाख से अधिक गरीब परिवारों को पात्रता पर्ची प्रदान करने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब सस्ते राशन से वंचित नहीं रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 13 साल के कार्यकाल में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। इस अवधि में किए गए विकास कार्यों की तुलना पिछले 50 सालों में किए गए विकास कार्यों से की जाए तो भी यह कार्य अधिक हैं। प्रदेश को विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ाने का कार्य शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने किया है। उनके नेतृत्व में प्रदेश विकास के नए आयाम तय करेगा।
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर में भी विकास के अनेक कार्य हुए हैं। ग्वालियर की तस्वीर बदली-बदली नजर आने लगी है। ओवरब्रिज निर्माण का कार्य हो या सड़कों के निर्माण का कार्य, इसके साथ ही आम जन को पानी और सीवर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये भी अमृत परियोजना के तहत बेहतर कार्य किया जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ – साथ आम जनों के कल्याण के लिये भी सरकार कार्य कर रही है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने आम जनों के साथ किए वादों की खिलाफत की। विकास के कार्यों में कोई रूचि नहीं दिखाई। इसके साथ ही सरकार ने किसानों, युवाओं के साथ भी वादा खिलाफी की। ग्वालियर अंचल के विकास की गति को पूरी तरह से रोक दिया। ग्वालियर अंचल की जनता के साथ विश्वासघात किया। क्षेत्र के विकास और उत्थान के कार्य में जो भी बाधक बनेगा उसको हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री बनते ही ग्वालियर अंचल के विकास के लिये अपना खजाना खोल दिया है। थोड़े ही समय में क्षेत्र के विकास को जो गति प्रदान की है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र के विकास के लिये सदैव संघर्ष करता रहा हूँ। कांग्रेस की सरकार में भी मैं क्षेत्र के विकास के लिये अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठा था। मैंने जो अपने क्षेत्र की जनता से चुनाव में वादे किए थे, उनको पूरा करना मेरा पहला धर्म है। पिछली सरकार ने हमारे साथ धोखा किया। इसी कारण हमने उनका साथ छोड़ दिया। उन्होंने क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में 104 करोड 87 लाख रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 100 करोड़ 57 लाख रूपए की लागत के कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही हितलाभ वितरण कार्यक्रम के तहत आवासीय पट्टों का वितरण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं संबल योजना के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।







