ग्वालियर पूर्व से कौन होगा भाजपा प्रत्याशी ?
सांसद, मंत्री से लेकर पार्षद तक कर रहे दावेदारी
नगर संवाददाता ग्वालियर। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे भाजपा में टिकट पाने के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं में होड़ सी लग गई है। जहां तक ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र का सवाल है तो यहां से भाजपा की ओर से उम्मीदवारी के लिए सांसद और मंत्री से लेकर पार्षद तक टिकट की लाइन में होकर अपनी दावेदारी दिखाने में लगे हैं। इसे लेकर यह सभी अपने-अपने स्तर पर प्रयास के साथ ही वरिष्ठ नेताओं और पार्टी हाईकमान के समक्ष शक्ति प्रदर्शन में लगे हैं। इसके साथ ही मतदाताओं को रिझाने के लिए विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रहे हैं।
वर्तमान में ग्वालियर पूर्व से श्रीमती माया सिंह विधायक होने के साथ ही राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं। वहीं अब एक बार फिर वह इसी क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं। हालांकि पिछली बार वह कांग्रेस प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल के साथ हुए कड़े मुकाबले में बहुत कम मतों के अंतर से चुनाव जीत सकी थीं, इतना ही नहीं उन्हें इस जीत के लिए पुनर्मतणना कराना पड़ी थी। वहीं नगर निकाय चुनाव में मायासिंह ने पार्षद प्रत्याशी के लिए धर्मेन्द्र राणा का नाम देकर ब्राह्मण एवं क्षत्रिय वर्ग के लोगों को नाराज कर दिया है। इसके चलते जहां पार्टी उन्हें टिकट देने के मूड में नहीं है तो अपने और पार्टी द्वारा की गई विभिन्न घोषणाओं और योजनाओं को अंजाम तक पहुंचाने में नाकामी भी उनके आड़े आ रही है।
अनूप को नहीं आ रही सांसदी रास
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और वर्तमान में मुरैना सांसद अनूप मिश्रा पिछले पांच वर्ष से सांसद होते हुए वनवास सा काट रहे हैं। पार्टी ने भी उन्हें लगभग हासिए पर डाल दिया है जिसके चलते उन्हें सांसदी रास नहीं आ रही। इस स्थिति में उनका यही प्रयास है कि वह वापस अपने जिले में आकर अपनी राजनीति चमका सकें। अब तक श्री मिश्रा ग्वालियर ग्रामीण और कभी पश्चिम तथा वर्तमान में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के नाम से पहचाने जाने वाली सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। उल्लेखनीय है कि अनूप मिश्रा लगातार दूसरी बार कभी भी एक सीट से चुनाव मैदान में नहीं उतरे, इस स्थिति में अब वह ग्वालियर पूर्व से भाग्य आजमाने का प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने अपनी गोटियां फिट करना शुरू कर दिया है।
पूर्व साडा अध्यक्ष जयसिंह भी दावेदार
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के नजदीकी पूर्व साडा अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह भी ग्वालियर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी के लिए दावेदारी कर रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के खासमखास होने के साथ ही पूर्व सैनिक के पुत्र और आरक्षण समर्थक हमेशा सामान्य पिछड़ा एवं मुस्लिम वर्ग के लोगों के साथ खड़े रहने वाले श्री कुशवाह यूं तो इससे पहले भी यहां से विधायकी के लिए दावेदारी कर चुके हैं लेकिन उन्हें उस समय साडा अध्यक्ष बनाकर चुप करा दिया गया था। लेकिन उनकी इच्छा विधायक बनने की है जिसे लेकर वह लगातार अपनी दावेदारी दिखा रहे हैं। कुशवाह इस विधानसभा क्षेत्र में काफी प्रभाव रखते है।
किसी भी कीमत पर चुनाव लड़ेगें सतीश
जहां तक ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवारों की दावेदारी का सवाल है तो इसके लिए पार्षद सतीश सिकरवार जोरदार तैयारियों में लगे हुए हैं। बताया जाता है कि यदि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वह कांग्रेस अथवा बसपा के टिकट पर भी चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। लेकिन फिलहाल उनकी प्राथमिकता भाजपा से टिकट पाना ही है। इसके चलते वह पार्षद रहते हुए पूरे विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ ही जनसम्पर्क करने में भी लगे हुए हैं। वहीं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए वह पैसा भी पानी की तरह बहा रहे हैं। इसी कड़ी में श्री सिकरवार एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर लगभग चालीस हजार महिलाओं का सम्मान करने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि इस बार किसी भी कीमत परश्री सिकरवार विधानसभा चुनाव लडऩे की ठान चुके हैं और यदि भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वह कांग्रेस या बसपा का दामन थामकर चुनाव मैदान में उतर जाएंगे।
यह भी लाइन में
ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के लिए दावेदारों की लम्बी सूची है जिनमें महिला आयोग की सदस्य प्रमिला बाजपेयी, महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री सुमन शर्मा, जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा के साथ ही कुछ अन्य नाम भी सामने आ रहे हैं।
ग्वालियर पूर्व से कौन होगा भाजपा प्रत्याशी ?
स्टेट न्यूज़,आर्टिकल ,सिटी लाइव, Sep 14 2018












