पोस्ट पेमेन्ट बैंक देश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे - श्री पवैया
सम्पूर्ण देश के साथ ग्वालियर में भी इंडिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक शुरू
ग्वालियर / ग्वालियर सहित पूरे देश के लिये एक सितम्बर का दिन ऐतिहासिक दिन के रूप में स्थापित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दिन नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम से इंडिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक (आईपीपीबी) का देशव्यापी शुभारंभ किया। यहाँ ग्वालियर में उच्च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री जयभान सिंह पवैया ने डॉ. भगवत सहाय सभागार में आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम में लश्कर प्रधान डाकघर ग्वालियर शाखा के इंडिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक सहित चार अन्य एक्सेस पॉइंट्स की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आईपीपीबी देश के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। आईपीपीबी से बैंकिंग सेवायें घर-घर पहुँचेंगीं। उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डाकघर भारत की सबसे पुरानी व्यवस्था है। इससे देश का हर गाँव जुड़ा है। प्रधानमंत्री ने डाकघरों के जरिए आईपीपीबी स्थापित कर क्रांतिकारी कदम उठाया है। श्री पवैया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले जन-धन खातों के जरिए करोड़ों लोगों को देश की अर्थव्यवस्था में सीधे भागीदार बनाया था। इसी दिशा में अब आईबीबीपी के जरिए घर-घर बैंक की सुविधा मुहैया कराई है। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जल्द ही शुरू होने जा रही आयुष्मान योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना से जरूरतमंदों को 5 लाख रूप्ए तक के इलाज की सुविधा मिलेगी। श्री पवैया ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संबल योजना का जिक्र भी इस मौके पर किया। प्रधानमंत्री द्वारा नई दिल्ली से देशभर में इंडिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक की 650 शाखाओं और 3250 सेवा केन्द्रों का शुभारंभ किया गया। यहाँ ग्वालियर में उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया ने प्रधान डाकघर लश्कर सहित चार एक्सेस प्वॉइंट का शुभारंभ किया। इनमें मुरार प्रधान डाकघर, लश्कर डाकघर से जुड़ी अजयपुर शाखा, डाकघर मुरार से जुड़ीं पारसेन व बिल्हेटीकला शाखायें शामिल हैं।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में मौजूद नागरिकों को संबोधित किया। यहाँ डॉ. भगवत सहाय सभागार में प्रधानमंत्री का उदबोधन सुनने के लिये विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई गई थीं। प्रवर अधीक्षक डाकघर ग्वालियर एवं संभागीय नोडल अधिकारी श्री एस के ठाकरे एवं आईपीपीबी के प्रतिनिधि श्री अंकुश शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री दिनेश श्रीवास्तव भी मौजूद थे। संचालन एस बी ओझा द्वारा किया गया।
श्री पवैया ने भी खुलवाया खाता
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया का खाता भी आईपीपीबी में खोला गया। आधार कार्ड पर आधारित यह खाता अंगूठे (थम्ब इम्प्रेशन) से खोला गया। खाता खुलने के बाद उन्हें डाकघर के अधिकारियों द्वारा क्यू आर कार्ड सौंपा गया। यह क्यू आर कार्ड बैंक के एटीएम की तर्ज पर काम करता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पवैया ने इसके बाद चार अन्य खाता धारकों को क्यू आर कार्ड वितरित किए।
स्पेशल कवर का किया विमोचन
डाकघर द्वारा ऐतिहासिक निर्णयों के समय जारी किए जाने वाला स्पेशल कवर (लिफाफा) का विमोचन भी मुख्य अतिथि श्री पवैया द्वारा कार्यक्रम में किया गया।







