विकास हमारी पहली प्राथमिकता - डॉ. नरोत्तम मिश्र
दतिया /मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र बसई क्षेत्र के मुड़रा गांव पहुंचे उन्होंने वहां पर 13 लाख की लागत की मुड़रा वसई वाटर कोर्स तथा 1500 मीटर नहर में सीसी लाईनिंग की शुरूआत की। इस नहर के दौरान बसई क्षेत्र के 300 खेतों में पानी लगेगा। इसके अलावा उन्होंने बिजली विभाग के विभिन्न ग्रामों में ट्रांसफार्मर और लाईन बदलने के 70 लाख के प्राकलनों के कार्यो का शुभारंभ किया।
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि बसई क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुड़रा क्षेत्र के किसानों के खेतों में सुगमता से पानी पहुंचाने के लिए इस कार्य का शुभारंभ किया गया है। इसके अलावा सहज बिजली योजना के तहत् 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का भी शुभारंभ किया गया है। इस क्षेत्र के गांव में ट्रांसफार्मर व लाईने बदली जायेगी इस कार्य के पश्चात् 24 घंटे विद्युत उपलब्ध रहेगी।
मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने भारी संख्या में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार हर गरीब के जीवन स्तर पर सुधार लाने के लिए कृत संकल्पित है। मुड़रा गांव में 908 लोगों के स्मार्ट कार्ड बनेगे जिनके माध्यम से योजना का लाभ दिया जायेगा। योजना के तहत् प्रसूती सहायता के रूप मे 16 हजार रूपये, प्रधानमंत्री आवास के लिए जमीन व डेढ़ लाख रूपये, बच्चों की ऊंची से ऊंची कक्षा तक फीस की व्यवस्था। लाभार्थी की मृत्यु होने पर दो लाख रूपये तथा दुर्घटना में मृत्यु पर चार लाख रूपये इसके अलावा अंतेष्टी सहायता के रूप में पांच हजार रूपये दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि योजना से जुड़े हितग्राहियों को पांच लाख रूपये तक का मुफ्त ईलाज कराया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष अवधेश नायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने बसई क्षेत्र के विकास का वीड़ा उठाया है और यहां इतना पैसा लाये है जिससे अनेकों काम हुए है। उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क मंत्री समर्पित भाव से बसई क्षेत्र के विकास में लगे हुए है। विपिन गोस्वामी ने दतिया जिले में हुए विकास का उल्लेख किया। सुरेश गुप्ता ने बसई क्षेत्र में हुए कार्यो का गिनाया। देवेन्द्र सिंह राजपूत व ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती उर्मिला प्रतिपाल राजपूत ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सुलक्षणा गांगोटिया, श्रीमती शशि पस्तौर, श्रीमती पिंकी सगर, श्रीमती रेखा रानी सोनी, पूर्व सरपंच चंद्रभान सिंह बुन्देला, तहसीलदार नवनीत शर्मा, थाना प्रभारी प्ररमानंद शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के स्मार्ट कार्ड तथा लाखो रूपये के बिजली माफी प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।







