भक्तों ने निहारी भगवान श्री राधा-कृष्ण की आलौकिक छवि

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

भक्तों ने निहारी भगवान श्री राधा-कृष्ण की आलौकिक छवि 
महापौर  ने पूजा अर्चना कर किया भगवान श्रीराधा कृष्ण का अभिषेक 

ग्वालियर/- फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री राधा-कृष्ण का श्रंगार ऐतिहासिक अमूल्य आभूषणों के साथ कर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर एम.आई.सी. सदस्य  सतीश बोहरे, नेता प्रतिपक्ष  कृष्णराव दीक्षित, निगमायुक्त विनोद शर्मा सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। 
गोपाल मंदिर में आज भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर दोपहर श्री राधाकृष्ण के श्रंगार के लिए भारी पुलिस सुरक्षा के साथ सेन्ट्रल बैंक के लॉकरों से भगवान के गहने निगमायुक्त द्वारा गठित समिति की मौजूदगी में निकाले गए तथा मंदिर में गहनों के देखभाल के बाद गहनों से भगवान का श्रंृगार किया गया तथा श्रृंगार के उपरांत पूजा अर्चना के पश्चात आम श्रद्वालुओं के लिए पट खोल दिए गए। उसके पश्चात गोपाल मंदिर पर श्रद्वालुओं की लम्बी कतारें भगवान के इस मनोहरी आलौकिक स्वरुप की एक झलक पाने के लिए लगी रहीं। 
इस अवसर पर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा बताया गया कि रियासतों के विलीनीकरण के पश्चात ग्वालियर रियासत का मध्यभारत में विलय होने पर भगवान श्री राधाकृष्ण के बेसकीमती गहने नगर निगम को सौंप दिए गए थे उसके पश्चात वर्ष २००७ में सुरक्षा के बीच गहनों को बैंक लॉकर से निकालकर उनकी साफ सफाई तथा पॉलिस इत्यादि कराई गई तथा जन्माष्टमी के अवसर पर श्री राधाकृष्ण को बेसकीमती गहनों से श्रंृगारित किया गया। उसके पश्चात से लगातार प्रतिवर्ष जन्माष्टमी के मौके पर श्री राधाकृष्ण का बेसकीमती गहनों से श्रंगार किया जाता है तथा इसके पश्चात गहने सुरक्षा के साथ बैंक लॉकरों में रखवाए जाते है। 
भगवान श्री राधाकृष्ण के मनोहारी रूप के दर्शन के लिये देर रात तक लाईनें लगी रहीं तथा हजारों भक्तों ने भगवान के दर्शन किये वहीं गोपाल मंदिर पर भव्य एवं आकर्षक फूल बंगला एवं रांगोली से सजाया गया है जो भक्तों के आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके साथ ही मंदिर को अत्याधुनिक आकर्षक विद्युत साज सज्जा के साथ सजाया गया है। 



सोशल मीडिया