सतीश ने रक्षा सूत्र बंधवा कर लिया बहनों का आशीर्वाद

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

सतीश ने रक्षा सूत्र बंधवा कर लिया बहनों का आशीर्वाद

जन उत्थान न्यास ने किया 40 हजार बहनों का सम्मान  
शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान कल
ग्वालियर। मेला मैदान पर आज सुबह जन उत्थान न्यास ने महिला सशक्तिकरण एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित कर एक भव्य समारोह में 40 हजार बहनों का सम्मान किया। इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने इन बहनों से रक्षा सूत्र बंधवा कर आशीर्वाद लिया। इसी कड़ी में कल 5 सितम्बर बुधवार को शाम 4 बजे से इसी स्थान पर शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। मेला मैदान पर पण्डाल लगकर तैयार है।   भाजपा नेता और पार्षद डॉ. सतीश सिंह सिकरवार के जन्मदिन पर आयोजित इस कार्यक्रम के लिए बहनों को कार्यक्रम स्थल तक लाने के साथ ही उन्हें वापस छोडऩे के लिए बसों की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व्यवस्था के लिए 50 स्टॉल तथा आवागमन के लिए 32 द्वार बनाए गए। मेला परिसर में ही वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है ताकि कार्यक्रम में शामिल होने वाली बहनों के साथ ही अन्य लोगों को कोई परेशानी न हो। इस आयोजन में न्यास के 120 कार्यकर्ता पूरी लगन के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से अपना योगदान दे रहे हैं। 
इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष डॉ. सिकरवार ने बताया कि पांच सितम्बर को मेला परिसर में ही शाम 4 बजे से 31 सौ शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर न्यास के सचिव चन्द्रप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अवध सिंह धाकरे, सहसचिव अवधेश कौरव भी उपस्थित थे।



सोशल मीडिया