ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र--------
टिकट के लिए सिंधिया के करीबियों में घमासान
ग्वालियर। विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज होते ही कांग्रेस में टिकट के लिए दावेदारों के बीच खींचतान शुरू हो गई है। जहां तक ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र का सवाल है तो यहां पर कांग्रेस से टिकट के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद सिंधिया के करीबियों के बीच घमासान जैसी स्थिति है।
यूं तो इस क्षेत्र में भी अन्य क्षेत्रों की तरह ही दावेदारों की लम्बी सूची है लेकिन जिनके नाम प्रमुख रूप से सामने आ रहे हैं उनमें दावेदारों में अधिकतर ऐसे लोग हैं जिन्हें पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का करीबी माना जाता है। इन सभी के बीच टिकट के लिए घमासान और खींचतान की स्थिति बनी हुई है। इसमें सबसे पहला नाम मुन्नालाल गोयल का है। हालांकि वह दो बार इसी सीट से पराजय का मुहं देख चुके हैं लेकिन यह हार काफी कम अंतर से हुई थी। इसके चलते श्री गोयल एक बार फिर इस लाइन में हैं। उधर पूर्व जिला अध्यक्ष स्व.दर्शन सिंह के पुत्र और युवा कांग्रेस नेता मितेन्द्र सिंह भी अपने पिता द्वारा क्षेत्र और पार्टी में किए गए कामकाज के साथ ही श्री सिंधिया का अपने सिर पर वरदहस्त होने के आधार पर टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दर्शन और मुन्ना को एक-दूसरे का कट्टर प्रतिद्वंदी माना जाता था। इसके चलते दोनों ही एक दूसरे की काट करने में लगे हुए हैं। इधर चेम्बर ऑफ कामर्स सचिव और व्यापारी नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले प्रवीण अग्रवाल भी इस लाइन में हैं। श्री अग्रवाल भी लगातार कांग्रेस और सिंधिया के समर्थन में कार्य करते रहे हैं और लगातार सिंधिया के सम्पर्क में रहते हैं।
इनकी भी प्रबल दावेदारी
ग्वालियर और चम्बल संभाग में यूं तो प्रमुख रूप से सांसद सिंधिया का ही दबदबा मना जाता है, लेकिन पार्टी में गुटबाजी के चलते कई बार प्रदेश में अन्य वरिष्ठ नेताओंं जिनमें दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, सुरेश पचौरी आदि के समर्थक भी बाजी मारने में सफल हो जाते हैं। हालांकि इन्हें भी सिंधिया के नाम का सहारा लेना ही पड़ता है लेकिन इस गुटबाजी का कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ता है। जहां तक अन्य दावेदारों का सवाल है तो इनमें दो बार ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में हार का मुंह देख चुके अशोक सिंह का नाम भी सामने आ रहा है। वहीं पूर्व विधायक स्व. रघुवीर सिंह के पुत्र अतिसुन्दर सिंह के साथ ही बसपा छोड़ कांग्रेस में आए ब्रजेश शर्मा भी इस लाइन में हैं।
टिकट के लिए सिंधिया के करीबियों में घमासान
स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव, Sep 04 2018







