होटल पलाश में म.प्र. पर्यटन का नया सिटी बुकिंग ऑफिस आरंभ
भोपाल । मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने होटल पलाश रेसीडेंसी भोपाल में अपना एक नया सिटी बुकिंग ऑफिस आरंभ किया है जो मुख्य मार्ग के समीप है। यह जानकारी मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सैयद आरिफ नकबी ने बताया कि इस सिटी बुकिंग ऑफिस से भोपाल तथा भोपाल के आस-पास पर्यटन स्थलों जैसे सॉंची, भीमबेटिका, हलाली, सलकनपुर (देलावाडी), उदयगिरी, आदि पर्यटन स्थ्ालों पर पर्यटक निगम की इकाईयों में ठहरने एवं खानपान हेतु बुकिंग करा सकते है इसके साथ ही मध्यप्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों के पास निगम की इकाईयों में ठहरने एवं खानपान हेतु बुकिंग कराई जा सकती है तथा इसके माध्यम से पर्यटक अपनी यात्रा को सुगम एवं सुविधाजनक बना सकते हैं। श्री नकवी ने बताया की बर्थ-डे पार्टी, वेडिंग पार्टी, पिकनिक (गोट), एवं अन्य सेलिब्रेशन पार्टी के आयोजनों हेतु भी निगम की इकाई गेटवे रिट्रीट, सॉची, सागौन रिट्रीट, देलावाडी, जंगल रिसॉर्ट उदयगिरी सहित भोपाल रीजन की अन्य होटल्स में भी बल्क बुकिंग पर डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है साथ ही गेटवे ट्रीट सॉची में पूल साईड पार्टी भी आयोजित की जा सकती है। इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिये सिटी बुकिंग ऑफिस में सुबह 8 बजे से सांय 8 बजे तक तथा 0755-2550588, 2553006 पर संपर्क किया जा सकता है एवं पार्टियों की बल्क बुकिंग हेतु भोपाल के क्षेत्रीय प्रबंधक सैयद आरिफ नकवी से मोवाइल नं. 9424796763 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
होटल पलाश में म.प्र. पर्यटन का नया सिटी बुकिंग ऑफिस आरंभ
स्टेट न्यूज़ , Sep 06 2018







