पवैया के साथी रहे बजरंगी पप्पू वर्मा की दक्षिण से दावेदारी

स्टेट न्यूज़,आर्टिकल ,सिटी लाइव,   
img

पवैया के साथी रहे------- 
बजरंगी पप्पू वर्मा की दक्षिण से दावेदारी
ग्वालियर। यूं तो विधानसभा चुनाव में ग्वालियर दक्षिण से भाजपा की ओर से उम्मीदवारी के लिए दावेदारों की लम्बी सूची है लेकिन इसमें एक चौंकाने वाला नाम बजरंग दल नेता पप्पू वर्मा का भी सामने आ रहा है। पार्टी से जुड़े हिन्दूवादी संगठन बजरंगदल का लम्बे समय से ग्वालियर क्षेत्र में प्रतिनिधित्व कर रहे पप्पू वर्मा ने पूर्व में बजरंगी और अब भाजपा नेता के रूप में राजनीति करने वाले वर्तमान विधायक और राज्य सरकार मं मंत्री तथा कटट्र हिन्दूवादी नेता जयभान सिंह पवैया के साथी के रूप में कार्य किया। इसके बाद जब श्री पवैया पूरी तरह भाजपा से जुड़ गए तो इस क्षेत्र में पप्पू वर्मा ने ही बजरंगदल का नेतृत्व संभाल कर संगठन के लिए काम किया। वहीं पिछले दिनों उन्हें प्रदेश पदाधिकारी बना दिया गया है। इसके बाद अब जबकि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं तो उनका नाम भी दक्षिण से प्रत्याशी के रूप में लिया जा रहा है।
कार्यकर्ताओं के साथ संगठन को बढ़ाया आगे
1985 में बजरंगदल के साथ जुडऩे वाले पप्पू वर्मा लगातार बजरंगदल के साथ ही भाजपा के कार्यक्रमों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं। हालांकि उन्होंने पूर्व में बजरंग दल और अब भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया के साथी के रूप में काम किया लेकिन पवैया के पूरी तरह भाजपा की राजनीति में जुडऩे के बाद इस क्षेत्र में बजरंगदल का नेतृत्व संभाला और कार्यकर्ताओं को अपने साथ जोड़कर लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही आंदोलनों में भाग लिया। इधर बजरंग दल के बाद पूरी तरह भाजपा से जुडऩे के बाद श्री पवैया अब तक तीन चार बार लोकसभा और दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं जिनमें से उन्हें दोनों में एक-एक बार ही जीत मिल सकी है। वहीं उनके साथ बजरंगदल में काम करने वाले पप्पू वर्मा भी लम्बे समय से संगठन के लिए काम कर रहे हैं। इसके चलते बजरंगियों की यह मंशा है कि उनके नेता को भी विधानसभा चुनाव में उतरना चाहिए। इसके चलते उनका नाम भी भाजपा प्रत्याशी के रूप में दक्षिण से दावेदारों में लिया जा रहा है।

 



सोशल मीडिया