ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र
पवैया की राह में रामू बन सकते हैं रोड़ा
ग्वालियर। ग्वालियर विधानसभा सीट पर इस बार भी दिलचस्प और रोचक मुकाबले की संभावना है। हालांकि पिछली बार कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रधुम्न सिंह को बड़े अंतर से हराकर इस सीट पर भाजपा के जयभान सिंह पवैया ने जीत दर्ज की थी। इसके चलते वह एक बार फिर इस सीट से दावेदार बताए जा रहे हैं। लेकिन केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह रामू उनकी राह में रोड़ बन सकते हैं। इसके साथ ही भाजपा से दावेदारों की लम्बी सूची है जिसमें ऐसे चेहरे शामिल हैं जो कि काफी अनुभवी हैं और लम्बे समय से इस लाइन में हैं।
जहां तक ग्वालियर सीट का सवाल है भाजपा ने पिछली बार यह सीट कांग्रेस से छीन ली थी। इस स्थिति में वह फिर से यहां अपनी जीत का पूरा प्रयास करेगी। इसके चलते पार्टी जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट देगी। लेकिन रामू की दावेदारी अन्य उम्मीदवारों की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है। यूं तो पिछली बार भी रामू इस सीट से दावेदार थे लेकिन पार्टी ने पवैया को टिकट दिया था और पवैया ने जीत दर्ज कर अपने चयन को सही साबित कर दिया था। अब जबकि राज्य से लेकर केन्द्र तक पार्टी में रामू के पिता केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिह की जबरदस्त पैठ है तो इस स्थिति में इस बात की पूरी संभावना है कि पवैया का टिकट कट जाए। इस तरह अन्य दावेदारों में सबसे आगे चलने वाले पवैया की राह में रामू रोड़ा बन सकते हैं।
ये भी कर रहे हैं प्रयास
ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बनने के लिए दावेदारों की लम्बी सूची है। हालांकि पिछली बार जाति आधारित वोटों की बात करें तो ठाकुर समाज के प्रत्याशियों में प्रमुख रूप से मुकाबला था। जिसमें भाजपा ने बाजी मार ली थी। वहीं इस बार भी भाजपा की ओर से रामू के साथ ही पार्टी के अनुभवी नेता धीर सिंह तोमर भी दावेदारी कर रहे हैं। इससे पूर्व भी वह टिकट के लिए प्रयास कर चुके हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। वहीं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा, पूर्व पार्षद वेदप्रकाश शिवहरे भी टिकट की लाइन में हैं। इसके चलते इस सीट से वर्तमान विधायक और राज्य सरकार में मंत्री पवैया की राह में जहां देवेन्द्र प्रताप तोमर रामू बड़ा रोड़ा बन सकते हैं तो वहीं लम्बे समय से टिकट की लाइन में लगे उक्त दावेदार भी पवैया का टिकट कटवा सकते हंै।
पवैया की राह में रामू बन सकते हैं रोड़ा
स्टेट न्यूज़,आर्टिकल ,सिटी लाइव, Sep 14 2018












