नहीं थम रहा एससी-एसटी एक्ट का विरोध धारा 144 में निकली विशाल जनाक्रोश रैली

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

नहीं थम रहा एससी-एसटी एक्ट का विरोध
धारा 144 में निकली विशाल जनाक्रोश रैली

ग्वालियर। एससी-एसटी एक्ट के विरोध में दो दिन पूर्व पूरे देश के साथ शहर भी पूरी तरह बंद रहा था। इसी बीच आज इससे जुड़े विभिन्न संगठनों द्वारा आज सुबह विशाल जनाक्रोष रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की। हालांकि शहर में इस समय धारा 144 लागू है इसके बावजूद एक्ट के विरोध में रैली में शामिल होने बड़ी संख्या में सुबह-सुबह लोग महाराजा मानसिंह प्रतिमा चौराहा पर एकत्रित हो गए। इसके बाद यहां से पैदल मार्च शुरू किया गया जो कि सिटी सेंटर स्थित राजमाता सिंधिया चौराहे पर पहुंचा हालांकि इसे कलेक्ट्रेट तक जाना था लेकिन पुलिस प्रशासन के साथ हुई सहमति के आधार पर राजमाता सिंधिया चौराहे पर ही इस एक्ट को वापस लेने की मांग सम्बन्धी ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा गया।
पैदल मार्च में सैकड़ों की संख्या में शामिल लोग इस एक्ट के विरोध सम्बन्धी तख्तियां हाथ में लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस पैदल मार्च में क्षत्रिय महासभा के साथ प्रबुद्ध नागरिक मंच, रक्षक मोर्चा सहित विभिन्न सवर्ण संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए। इससे पहले स्थिति यह थी कि धारा 144 में पुलिस प्रशासन रैली को निकाले जाने की अनुमति नहीं दे रहा था। लेकिन इसके बाद विभिन्न संगठनों के नेताओं की एसपी के साथ हुई बैठक में रैली को अनुमति दे दी गई थी। जिसके आधार पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह रैली निकाली गई। 
पुलिस ने की निगरानी
रैली के दौरान पहले से सतर्क पुलिस ने पूरी निगरानी रखी ताकि कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो सके। इसके चलते पुलिस को कड़ी मशक्कत करना पड़ी। इसके बावजूद भी एक युवक ने रैली के दौरान आत्मदाह का प्रयास किया लेकिन पुलिस और उसके साथियों की सतर्कता के चलते उसे बचा लिया गया।
एक्ट के विरोध में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास
एससी-एसटी संशोधित एक्ट के विरोध में आज आयोजित जनाक्रोश रैली के दौरान उस समय अफरा तफरी मच गई जबकि क्षत्रिय महासभा से जुड़े एक युवक ने अचानक अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। यह देखकर पुलिस के हाथ पैर फूल गए। लेकिन युवक के साथियों और पुलिस ने किसी तरह उसे रोकने मेें सफलता प्राप्त कर ली। बताया जाता है कि सवर्ण समाज एवं विभिन्न आरक्षण विरोधी संस्थाओं के संयुक तत्वावधान में आयोजित इस रैली की शुरुआत में ही राष्ट्र्रीय महासचिव, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा योगेंद्र सिंह कुशवाह ने अचानक ही मानसिंह चौराहे पर ज्वलनशील पदार्थ अपने शरीर पर डाल लिया और लेकिन जब वह आग लगाने का प्रयास कर रहा था तब ही पुलिस और उसके साथियों ने उसे किसी तरह रोक लिया। इस दौरान आनन फानन में मौके पर योगेंद्र के कपड़े उतारे गए, ताकि वह किसी हादसे का शिकार नहीं हो सके। इसके बाद योगेंद्र पूरी रैली में अर्धनग्न स्थिति में ही शामिल हुआ। योगेंद्र का कहना है सरकार उसे मरने नहीं दे रही। उसने बताया जब उसके बच्चों का भविष्य ही आरक्षण की बलि चढ़ गया है तो उसके जीने से क्या फायदा। योगेंद्र की मांग है कि सरकार एससीएसटी एक्ट पर किये गए अपने संशोधन को वापस ले।



सोशल मीडिया