राजमाता विजयाराजे सिंधिया महिला हॉकी कप टूर्नामेन्ट
देश की 12 टीमों के बीच होगा मुकाबला
यशोधरा राजे करेंगी टूर्नामेंट का शुभारंभ
भोपाल। भोपाल में मयूर पार्क के समीप मेजर ध्यानचंद हॉकी खेल मैदान पर 10 से 15 सितम्बर तक राजमाता विजयाराजे सिंधिया महिला हॉकी कप टूर्नामेन्ट का आयोजन होगा। टूर्नामेंट में देश की 12 महिला हॉकी टीमों की खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 10 सितम्बर को शाम 4:30 बजे टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगी।
टूर्नामेंट में गेल इण्डिया लिमिटेड, न्यू देहली के सहयोग से खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित राजमाता विजयाराजे सिंधिया महिला हॉकी कप टूर्नामेन्ट में यूको बैंक हरियाणा, हॉकी कपूरथला, देहली हॉकी, एस.ए.जी. गुजरात, साई न्यू देहली, सोनीपत हरियाणा, मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी ग्वालियर, मेयर इलेवन भोपाल, साई भोपाल, इण्डियन रेल्वे, बी.ओ.आर. (बीना ऑयल रिफायनरी) बीना तथा भिलाई स्टील प्लान्ट भिलाई की टीमें भाग लेंगी।
टूर्नामेन्ट में विजेता टीम को 5 लाख, उप विजेता टीम को 3 लाख तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीम को 2 लाख रूपये की सम्मान निधि से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा, टूर्नामेन्ट में बेस्ट फारवर्ड, बेस्ट मिड फील्डर, बेस्ट डीप डिफेंन्डर, टॉप स्कोरर और प्लेयर ऑफ द मैच को भी सम्मान निधि प्रदान की जाएगी। टूर्नामेन्ट में चार पूलों मे शामिल टीमों के बीच प्रति दिन प्रातः 7 : 00 बजे से चार-चार मुकाबले खेले जायेंगे।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया महिला हॉकी कप टूर्नामेन्ट देश की 12 टीमों के बीच होगा मुकाबला
स्पोर्ट्स,स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव, Sep 09 2018
सम्बंधित ख़बरेंं
-
-
टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतना है लक्ष्य : नेहा
Sep 08 2020 -
वार्न से गेंदबाजी में मिली सहायता : कुलदीप
Sep 08 2020 -
-
मलखम्ब के लिए खुलेगी खेल अकादमी - मुख्यमंत्री
Aug 30 2020









