इन्दौर के डेनिम एवं ग्वालियर के आयुष्मान दो वर्गों के फायनल में -

स्पोर्ट्स,स्टेट न्यूज़,आर्टिकल,   
img

 इन्दौर के डेनिम  एवं ग्वालियर के आयुष्मान दो वर्गों के फायनल में - 
इन्दौर । म.प्र. टेनिस संघ के तत्वावधान में इन्दौर टेनिस क्लब द्वारा आयोजित की जा रही पाथ इंडिया द्वितीय म.प्र. राज्य स्तरीय रैकिंग टेनिस टूर्नामेंट में खेले गये सेमीफाइनल मैच में इन्दौर के डेनिम यादव पुरूष एकल व युगल में तथा ग्वालियर के आयुष्मान अरजरिया अंडर-14 व अंडर-18 बालक एकल के फायनल में पहुंच गये है। भोपाल के भावेरा गौरे व इन्दौर की गणेशी आन्या भी क्रमश: पुरूष व महिला एकल के फायनल में पहुंच गये है। 
शनिवार को खेले गये सेमीफानल मुकाबलों में अंडर-18 बालक एकल सेमीफायनल में आयुष्मान अरजरिया (ग्वालियर) ने मीत परमार (इंदौर) को 6-0, 6-3 से तथा नील गरूड़ (इंदौर) ने पराक्रम बाकीवाला (इंदौर) को 6-3, 6-4 से हराकर फायनल में पहुंचे। वहीं अंडर-14 बालक एकल सेमीफायनल में आयुष्मान ने महर्ष पाटीदार (इंदौर) को 6-0, 6-3 से तथा आदित्य शर्मा (इंदौर) ने अरीशा सईद (इंदौर) को 6-0, 6-3 से हराकर ख‍िताबी मुकाबले में प्रवेश किया। पुरूष एकल सेमीफायनल में भावेरा गौरे (भोपाल) ने नील गरूड़ (इंदौर) को 6-1, 2-6, 6-2 से तथा डेनिम यादव (इंदौर) ने दीप मुनीम (इंदौर) को 7-6, 6-2 से हराकर फायनल में जगह बनाई। अथर्व व डेनिम की जोड़ी ने पुरूष युगल के फायनल में पहुंचने में सफल रही, उन्होंने अमन-अजहर की जोड़ी को 6-3, 6-4 से श‍िकस्त दी। दूसरे सेमीफपयनल में अवनित-सूर्यांश की जोड़ी ने तपन-जयेश को 6-2, 7-5 से हराकर ख‍िताबी मुकाबले में प्रवेश किया। महिला एकल सेमीफायनल में इन्दौर की गणेशी आन्या ने अपने ही शहर की वान्या भल्ला को सीधे सेटों में 6-0, 6-0 से शिकस्त दी। दूसरे सेमीफायनल में बड़वानी की राश‍ि मालवीय ने इंदौर की अदरिजा बिस्वास को 6-4, 6-0 से हराया । वहीं अंडर-12 बालक एकल सेमीफाइनल में इंदौर के मनवर्धन राखेचा ने रेहान मलिक को 6-1, 6-1 से तथा विवान गौतम ने अरनव जैने को 6-0, 6-1 से परास्त कर फायनल में प्रवेश किया। स्पर्धा के फायनल मुकाबले प्रात:काल एवं सायंकाल में खेले जायेंगे। उसके पश्चात् पुस्कार वितरण निगमायुक्त आशीष सिंह के मुख्य आतिथ्य में होगा। 



सोशल मीडिया