राजमाता विजयाराजे सिंधिया महिला हॉकी कप टूर्नामेंट: इंडियन रेलवे ने जीता खिताब

स्पोर्ट्स,   
img

 राजमाता विजयाराजे सिंधिया महिला हॉकी कप टूर्नामेंट: इंडियन रेलवे ने जीता खिताब
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान की टीमों को राज्यपाल ने 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा 
भोपाल । प्रीति दुबे के एकमात्र गोल की मदद से इंडियन रेलवे ने यहां खेली गई 11.50 लाख रुपए की ईनामी राशि वाले राजमाता विजयाराजे सिंधिया महिला हॉकी कप प्रतियोगिता में मप्र महिला हॉकी अकादमी को 1-0 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। वहीं, हार्डलाइन मुकाबले में बीओआरएल बीना ने सोनीपत हॉकी अकादमी हरियाणा को 2-1 से शिकस्त देकर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता 10 सितम्बर से मेजर ध्यानचंद हॉकी खेल परिसर में खेली गई। 
फायनल मुकाबले में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। मध्यांतर तक दोनों टीमों की कोई भी खिलाड़ी गोल नही कर पाई। मैच के 65वें मिनिट में इंडियन रेलवे की खिलाड़ी प्रीति दुबे ने फील्ड गोल दागकर टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई। इसके बाद मप्र महिला हॉकी अकादमी की टीम ने गोल करने का भरसक प्रयास किया। लेकिन, सफलता नहीं मिली। 
तीसरे स्थान के लिए खेले गये मुकाबले में बीओआरएल बीना ने सोनीपत हॉकी अकादमी हरियाणा को 2-1 से शिकस्त दी। बीओआरएल बीना की खिलाड़ी करिश्मा सिंह ने मैच के 6वें मिनिट में पहला फील्ड गोल और 61वें मिनिट मे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर टीम को जीत दिलाई। सोनीपत हॉकी अकादमी हरियाणा की ओर से जसप्रीत मलिक ने ही 43वें मिनिट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया।
टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। राज्यपाल द्वारा टूर्नामेन्ट में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीमों को 50-50 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की गई। राज्यपाल ने विजेता, उपविजेता टीमों और खिलाडिय़ों को शील्ड एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। 
विजेता इंडियन रेलवे को 5 लाख, उपविजेता मप्र महिला हॉकी अकादमी को 3 लाख और तृतीय स्थान हासिल करने वाली बीओआरएल बीना की टीम को 2 लाख की राशि से नवाजा गया। 
ये रहे सर्वश्रेष्ठ
बेस्ट गोलकीपर    सोनल मिंज (इंडियन रेलवे)
बेस्ट फारवर्ड    प्रियंका वानखेड़े (इंडियन रेलवे)
बेस्ट मिड फील्डर    करिश्मा यादव (बीओआरएल बीना)
बेस्ट डीप डिफेंडर    लुन्ते (मप्र महिला हॉकी अकादमी)
बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट    लालरिंद (साई दिल्ली) 
(सभी को 25-25 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई)

खिलाडिय़ों के बुलंद हौसलों के से ही बेहतर प्रदर्शन संभव
राज्यपाल पटेल ने कहा कि जीवन में आगे बढऩे के लिए खेल जरूरी है। अंतर्राष्ट्रीय, ओलंपिक और एशियाई खेलों में बड़ी संख्या में पदक जीतना भारतीय खिलाडिय़ों के आसमान छूते हौसलों और सपनों के कारण ही संभव हुआ है। सरकार के बेहतर प्रयासों का ही परिणाम है कि हाल ही में संपन्न एशियन गेम्स में मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया और तीन रजत और दो कांस्य सहित पांच पदक जीत कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। 
खेलमंत्री ने की प्रदर्शन की सराहना
खेल मंत्री सिंधिया ने कहा कि यह पहला अवसर है जब भोपाल में राजमाता विजयाराजे सिंधिया महिला हॉकी कप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें गेल इंडिया का सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने टूर्नामेन्ट में भागीदारी करने वाली टीमों द्वारा किये गये बेहतर प्रदर्शन की सराहना करते हुये सभी खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।  इस अवसर पर संचालक खेल डॉ. एसएल थाउसेन ने स्वागत भाषण देते हुए विभागीय उपलब्धियोंं की जानकारी दी। अपर मुख्य सचिव डॉ एम मोहन राव, गेल के सीजीएम एसएस अग्रवाल, ओलंपियन समीर दाद, जलालुद्दीन रिजवी, एमके कौशिक, तुषार खांडेकर सहित बड़ी संख्या में हॉकी खिलाड़ी उपस्थित थे।



सोशल मीडिया