बच्चों के विकास के लिए सही पालन-पोषण जरूरी: माया सिंह

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

बच्चों के विकास के लिए सही पालन-पोषण जरूरी: माया सिंह
जनआंदोलन रैली और मैराथन प्रतियोगिता आयोजित
ग्वालियर। बच्चों के विकास के लिए उनका सही पालन-पोषण होना जरूरी है। यदि उन्हें ठीक से भोजन नहीं मिलेगा तो यह कुपोषण का कारण बन सकता है। इसके साथ ही उन्हें मां का दूध और पौष्टिक आहार भी दिया जाना जरूरी है। यह बात आज रविवार को महिला एवं वाल विकास विभाग द्वारा निकाली गई पोषण रैली और मैराथन प्रतियोगिता को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए मंत्री माया सिंह ने कही। रैली का शुभारंभ मोतीमहल से हुआ जो कि फूलबाग नदीगेट आदि स्थानों पर होती हुई लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर पहुंची। इस पोषण अभियान जनआंदोलन रैली और मैराथन प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस अवसर कलेक्टर अशोक शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।  समापन अवसर पर सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें उपहार दिए गए।



सोशल मीडिया