जबरन सुनना पड़ा नेताओं का भाषण, नहीं दे सके परीक्षा

स्टेट न्यूज़,आर्टिकल,सिटी लाइव,   
img

जबरन सुनना पड़ा नेताओं का भाषण, नहीं दे सके परीक्षा
बच्चों को शामिल होना पड़ा स्वच्छता पखबाड़े में
ग्वालियर। सरकार द्वारा शहर में शनिवार को स्वछता पखवाड़े का आयोजन किया गया। इसके लिए भीड़ इकट्ठी करने के लिए स्कूली बच्चों को भी यहां लाया गया था। इनमें ऐसे बच्चे भी शामिल थे जिनकी परीक्षा होना थी लेकिन समय निकल जाने के कारण वह इससे वंचित हो गए। हालांकि अब उन्हें आश्वासन दिया जा रहा है कि उनका पेपर आगे ले लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूरे देश के साथ शहर में भी स्वछता पखवाड़े का आयोजन यहां मंगल वाटिका में किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर थे। बताया जाता है कि यहां लाए गए स्कूली बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्थानीय नेताओं के भाषण सुनने के लिए घंटों बैठा कर रखा गया। इससे उनका शनिवार को होने वाला गणित का पेपर भी छूट गया। हालांकि बच्चे आश्वस्त हैं कि आगामी दिनों में उनका पेपर करा लिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो इसे लेकर आला अफसरों का कहना  है कि पेपर का टाल दिया जाना कोई मुद्दा नहीं है । दरअसल मेला परिसर में इंद्रमणि नगर में स्थित जीएन कान्वेंट स्कूल के बच्चों को स्वच्छता पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर प्रात: 9 बजे से ही कार्यक्रम स्थल मंगल वाटिका में प्रधानमंत्री का लाइव संदेश सुनाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के मकसद से लाया गया था। उधर बच्चों ने बताया कि शनिवार को कक्षा 9 वीं का गणित विषय का पेपर होना था। स्वच्छता पखवाड़े के कार्यक्रम में उन्हें शामिल करने के लिए पेपर की तारीख आगे खिसका दी गई। इतना ही नहीं बच्चे 3 से 4 घण्टे तक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। लेकिन खान-पान की व्यवस्था नहीं होने से परेशान हो गए, ध्यान देने की बात तो यह है कि स्वच्छता सन्देश के प्रति बच्चों में कोई उत्सुकता नहीं थी वह सन्देश नहीं सुन रहे थे। बल्कि आपस में बातें करने में मशगूल थे। जिन पर किसी का ध्यान नहीं था।



सोशल मीडिया