संबल कार्ड लोगों की जिंदगी में नई रोशनी लेकर आया है - पवैया

स्टेट न्यूज़,आर्टिकल,सिटी लाइव,   
img

संबल कार्ड लोगों की जिंदगी में नई रोशनी लेकर आया है -  पवैया

उच्च शिक्षा मंत्री ने किया संबल कार्ड व बिजली बिल माफी प्रमाण-पत्रों का वितरण

ग्वालियर /  संबल कार्ड एक ऐतिहासिक कार्ड है, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की जिंदगी में नई रोशनी लेकर आया है। अभी तक किसी भी राज्य में ऐसा कार्ड नहीं बना जिसके माध्यम से जरूरतमंदों के लिए एक साथ तमाम बड़ी-बड़ी सुविधाएं मिलती हों। यह बात उच्च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री  जयभान सिंह पवैया ने कही।  पवैया कमेटी हॉल कांचमिल और तिकोनिया पार्क शब्दप्रताप आश्रम में अलग-अलग आयोजित हुए संबल कार्ड एवं बिजली बिल माफी प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रमों में मौजूद जन समूह को संबोधित कर रहे थे। सोमवार को कमेटी हॉल में आयोजित हुए कार्यक्रम में  पवैया ने वार्ड-12, 16 व 17 तथा तिकोनिया पार्क के कार्यक्रम में वार्ड-2, 3, 33 व 36 के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत संबल कार्ड वितरित किए। इस योजना के तहत इन वार्डों में कुल 22 हजार 734 पात्र परिवारों को पंजीकृत किया गया है। कुल मिलाकर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में 74 हजार 157 परिवार संबल योजना के तहत पंजीकृत हो चुके हैं। इन सभी को संबल कार्ड वितरित करने का काम जारी है। उच्च शिक्षा मंत्री  पवैया ने कहा कि संबल कार्डधारी परिवार को सरकार तमाम सुविधाएं मुहैया करायेगी। जिसमें पहली कक्षा से लेकर पीएचडी तक की नि:शुल्क पढ़ाई, गंभीर बीमारियों के इलाज के लिये पाँच लाख रूपए तक की आर्थिक सहायता, गर्भवती व धात्री माताओं को पोषण आहार के लिए 12 हजार रूपए तथा जरूरतमंदों को आवास सहित अन्य सुविधाएं शामिल हैं। साथ ही संबल योजना में पंजीकृत हितग्राहियों का 30 जून तक का बिजली बिल माफ करने का ऐतिहासिक फैसला भी सरकार ने किया है। अकेले तानसेन नगर क्षेत्र में ही बिजली बिल माफी की 55 करोड़ रूपए की राशि सरकार बिजली कंपनी को अदा कर चुकी है। कुल मिलाकर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सरकार ने बिजली बिल माफी के 6600 करोड़ रूपए भरे हैं। उन्होंने कहा सरकार द्वारा संबल कार्डधारी परिवारों को मात्र 200 रूपए प्रतिमाह पर बिजली दी जा रही है। इन कार्यक्रमों में वरिष्ठ पार्षद  ओमप्रकाश शेखावत, क्षेत्रीय पार्षद अनीता राठौर व राजकुमारी भारती सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

1.93 करोड़ की लागत से बनने जा रही सड़क का किया भूमिपूजन

  उच्च शिक्षा मंत्री पवैया ने पाताली हनुमान से बिरलानगर पुल तक बनने जा रही सड़क का भूमिपूजन भी सोमवार को किया। इस सड़क का डाम्बरीकरण का कार्य  फुटपाथ सहित किया जायेगा। इसके निर्माण के लिये सरकार ने 1 करोड़ 93 लाख रूपए की राशि मंजूर की है। श्री पवैया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपनगर ग्वालियर क्षेत्र के लिए लगभग सवा 6 करोड़ की लागत से चार बड़ी-बड़ी सड़कें मंजूर की हैं, जो जल्द ही आकार लेंगीं। उन्होंने यह भी कहा कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की 17 बड़ी टंकियों का निर्माण भी किया जा रहा है।

हजीरा अस्पताल के निर्माण के लिए लगभग साढ़े 4 करोड़ की राशि बढ़ी

 कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि हजीरा अस्पताल को अत्याधुनिक अस्पताल में तब्दील करने के लिए सरकार ने लगभग साढ़े 4 करोड़ रूपए की राशि बढ़ा दी है। अब इस अस्पताल का निर्माण 12 करोड़ रूपए की लागत से किया जायेगा। पहले 7 करोड़ 58 लाख रूपए मंजूर हुए थे। उन्होंने कहा कि हजीरा अस्पताल को 100 बिस्तरीय करने के साथ-साथ यहाँ अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं भी जुटाई जायेंगीं, जिनमें पौने दो करोड़ रूपए की लागत से आ रही एक्स-रे, अटल्ट्रासाउण्ड मशीनें शामिल हैं। चिकित्सकों व पैरामेडीकल स्टाफ की व्यवस्था भी सरकार कर रही है। 



सोशल मीडिया