एससी-एसटी एक्ट के विरोध में अनूप को दिखाए काले झण्डे
ग्वालियर। एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ सवर्ण समाज के संगठनों का विरोध लगातार जारी है। इसी क्रम में यह संगठन विरोध स्वरूप सांसद, विधायकों और मंत्रियों को काले झण्डे दिखा रहे हैं। आज बुधवार को सांसद अनूप मिश्रा का घेराव कर उन्हें काले झण्डे दिखाए गए। सवर्ण समाज के लोगों को जैसे ही श्री मिश्रा के संगीत महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने की सूचना मिली यह तुरंत वहां पहुंच बए और जैसे ही सांसद मिश्रा बाहर निकले नारेबाजी शुरू करते हुए उनके सामने काले झण्डे लहराना शुरू कर दिए। हालांकि पुलिस ने इन्हें आगे बढऩे से रोक दिया।







