सिंधिया आए, स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत
सड़क मार्ग से शिवपुरी रवाना
ग्वालियर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर आए। इस दौरान स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में टिकट के दावेदार भी उनके स्वागत के लिए यहां दिखाई दिए।
श्री सिंधिया के आगमन से पूर्व ही कांग्रेसी बड़ी संख्या में उनके स्वागत के लिए स्टेशन पर पहुंच गए। इस दौरान जैसे ही शताब्दी एक्सप्रेस स्टेशन पर आई कांग्रेसियों की भीड़ ने स्वागत के लिए सिंधिया को घेर लिया। इनमें बड़ी संख्या में ऐसे चेहरे शामिल थे जो कि टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हंै। इन सभी ने सूत की माला पहनाकर श्री सिंधिया का स्वागत किया। यहां से श्री सिंधिया महल पहुंचे और वहां से कुछ देर बाद ही कार द्वारा शिवपुरी के लिए रवाना हो गए। स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, रामवरन गुर्जर, रमेश अग्रवाल, किशन मुदगल, आंनद शर्मा, रश्मि पवार, सुधीर गुप्ता,प्रधुमन तोमर, सुरेन्द्र तोमर, दिनेश जैन, मोनू सोलंकी, बंटी बघेल, लवी खण्डेलवाल, कौशलेन्द्र घुरैया सहित बड़ी संख्या में कांगे्रसी उपस्थित थे।
सपाक्स और करणी सेना करती रही इंतजार
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर आने के बाद सीधे सड़क मार्ग से शिवपुरी रवाना हो गए। बताया जाता है कि सिंधिया का आज झांसी होते हुए शिवपुरी जाने का कार्यक्रम था जिसके चलते इस मार्ग पर सपाक्स और करणी सेना के कार्यकर्ता उनका इंतजार करते रहे। लेकिन जब इन्हें सिंधिया के मार्ग बदलकर सीधे शिवपुरी जाने की जानकारी मिली तो य सभी यहां से वापस लौट गए। वहीं महल के दोनों गेट पर कड़ा पहरा था जिसके चलते यहां किसी का भी पहुंचना मुश्किल था। वहीं श्री सिंधिया महल में आने के कुछ समय बाद ही शिवपुरी रवाना हो गए।












