पत्रकार लोकेन्द्र पाराशर भी टिकट की दौड़ में, भाजपा भितरवार से दे सकती है मौका

स्टेट न्यूज़,आर्टिकल ,सिटी लाइव,   
img


पत्रकार लोकेन्द्र पाराशर भी टिकट की दौड़ में
भाजपा भितरवार से दे सकती है मौका

ग्वालियर। भाजपा की ओर से भितरवार सीट पर पत्रकार और वर्तमान में पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर का नाम भी सामने आ रहा है। पार्टी सूत्रों की मानें तो श्री पाराशर भी इस विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं। 
पिछले डेढ़ दो वर्ष से भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी का पद संभाल रहे पाराशर इससे पहले स्वदेश ग्वालियर में संपादक के पद पर कार्यरत थे लेकिन अचानक ही यहां से निकलने के बाद भाजपा ने उन्हें मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंप दिया। पार्टी सूत्रों की मानें तो वह दायित्व का पूरी जिम्मेदारी और कुशलता क ेसाथ निर्वहन कर रहे हैं। 
ग्वालियर जिले में चीनौर के समीप स्थित एक छोटे से गांव मऊछ से निकलकर आए श्री पाराशर ने लगभग 25 से अधिक वर्षों तक सफल पत्रकारिता की और इस दौरान शहर के विभिन्न समाचार पत्रों में काम किया। वहीं इस दौरान लम्बेे समय तक वह स्वदेश ग्वालियर में संपादक के पद पर कार्यरत रहे। वर्तमान में प्रेस क्लब क अध्यक्ष हैं। वहीं दो वर्ष पहले पाराशर ने भाजपा ज्वाइन की तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी बना दिए गए और आज भी इस पर काबिज हैं।
पार्टी सूत्रों की मानें तो यदि पाराशर को भितरवार से भाजपा टिकट देती है तो वह अपनी खोई हुई सीट को वापस प्राप्त कर सकती है। इसके पीछे कारण पाराशर की स्वच्छ छवि होना है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में यह सीट कांग्रेस के पास है और यहां से लाखन सिंह विधायक हैं। वहीं फिलहाल भाजपा के पास भी ऐसा कोई नाम नहीं है जो कि उसे यहां सफलता दिला सके। इसके चलते पार्टी श्री पाराशर को इस क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बना सकती है। 

 



सोशल मीडिया