दीपक मिश्रा होंगे देश के लोकपाल?
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने लोकपाल चयन समिति की नियुक्ति के लिए 8 लोगों की कमेटी बना दी है। लोकसभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता मलिकार्जुन खडग़े की लगातार गैरहाजरी से चयन समिति ने सर्च कमेटी के लोगों का नाम तय कर लिये हैं। यह सर्च कमेटी लोकपाल के लिए उपयुक्त नामों का चयन कर समिति को भेजेगी।
चयन समिति में प्रधानमंत्री लोकसभा अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और कानून?विद के तौर पर पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी को नियुक्त किया गया है।
दिल्ली 2 अक्टूबर को मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा सेवानिवृत्त हो रहे हैं। चर्चाओं के अनुसार सरकार उन्हें लोकपाल बनाने के लिए सहमत है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में दीपक मिश्रा और सरकार के संबंध बेहतर रहे हैं। सरकार और दीपक ??मिश्रा के बीच कभी कोई टकराव देखने को नहीं मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपक मिश्रा को देश का प्रथम लोकपाल बनाने के लिए सहमत हैं। उल्लेखनीय है लोकपाल के दायरे में प्रधानमंत्री का पद भी शामिल होगा। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री भी किसी ऐसे व्यक्ति को लोकपाल पद पर लाना चाहते थे, जो उनके और सरकार के लिए परेशानी का कारण ना बने। राजनीति क्षेत्रों में कहा जा रहा है कि दीपक मिश्रा का लोकपाल बनना तय है।







