कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के दावेदार
कमलनाथ और सिंधिया लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्गियां तेज हो गईं हैं। इसके चलते नेताओं ने अपने-अपने स्तर पर टिकट की जुगाड़ लगाना शुरू कर दी है। इधर इस बार भी चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी ओर से मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं किया है। लेकिन जो नाम चर्चाओं में हैं उनमें चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष कमलानाथ का है।
सूत्र बताते हैं कि एक ओर जहां कमलनाथ अपने लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए सुरक्षित सीट की तलाश में हैं वहीं सिंधिया भी शिवपुरी की किसी सीट से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जाता है कि कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं छिंदवाड़ा सीट से सांसद कमलनाथ तो इस ओर इशारा भी कर चुके हैं कि वह विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं, हालांकि इससे पहले वह इस बात से इंकार करते रहे हैं।
सुरक्षित सीट की तलाश
उल्लेखनीय है कि प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के साथ ही कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री के लिए कमलनाथ का नाम सामने आने लगा था। इसलिए यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि वह विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों की मानें तो कमलनाथ इसके लिए अपने लोकसभा क्षेत्र में स्थित सात विधानसभा क्षेत्रों में से सबसे सुरक्षित समझे जाने वाली सीट से मैदान में उतर सकते हैं। लेकिन उनके साथ परेशानी यह है कि यहां कि सात में से चार सीटों पर वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है। मुख्य सीट छिंदवाड़ा ही फिलहाल भाजपा के कब्जे में है। यहां से भाजपा के चौधरी चंद्रभान सिंह विधायक हैं ।
सिंधिया का नाम भी चर्चा में
जहां तक कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद की दावेदारी का सवाल है तो कमलनाथ से भी पहले से इसके लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम चर्चा में है। वहीं उनके समर्थकों ने तो इसका प्रचार भी शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं दो-तीन बार तो यह खबरें भी सामने आईं कि हाईकमान ने मप्र से मुख्यमंत्री के लिए सिंधिया का नाम फाइनल कर दिया गया है। लेकिन बाद में उन्हें चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बना दिया गया। सूत्र बताते हैं कि सिंधिया की अब भी मुख्यमंत्री के लिए प्रबल दावेदारी है। इसके चलते वह भी विधानसभा चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए अपनी संसदीय सीट शिवपुरी-गुना की किसी विधानसभा सीट का चयन कर मैदान में उतर सकते हैं।
कमलनाथ और सिंधिया लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव
स्टेट न्यूज़,आर्टिकल ,सिटी लाइव, Sep 29 2018












