युवाओं को रोजगार देने के लिए संकल्पित है सरकार: तोमर

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img


युवाओं को रोजगार देने के लिए संकल्पित है सरकार: तोमर
ग्वालियर/केंद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विशाल रोजगार मेले का शुभारंभ  किया। केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने इस अवसर पर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत हितग्राहियों को ई रिक्शा की चाबी सौंपी  साथ ही कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किए गए लगभग 193 युवाओं को सफल प्रशिक्षण पर प्रमाण पत्र प्रदान किए।
 भारत सरकार के स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा युवाओं को बड़े पैमाने पर नौकरी व रोजगार दिलाने के मकसद से यह मेला लगाया गया है 
यहां गारमेंट पार्क परिसर स्थित मॉडल करियर सेंटर में लगाए गए रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग आधा सैकड़ा प्रतिष्ठित कंपनी व सरकारी संस्थाएं नौकरी व रोजगार देने के लिए आई हैं। 
रोजगार मेला के उदघाटन अवसर पर एनएसडीसी की कौशल विकास योजना के प्रमुख कर्नल अरुण चंदेल ,संभागायुक्त  बी एम शर्मा कलेक्टर  अशोक कुमार वर्मा , एनएसडीसी के अधिकारी  रंजन कुमार सिंह एवं  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन श्री शिवम वर्मा मौजूद थे।


सोशल मीडिया